यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सड़क हादसे में बाल-बाल बचे , मोटरसाइकिल से जा टकराई यूक्रेन के राष्ट्रपति की कार

यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy की कार एक हादसे का शिकार हो गई। हालांकि उन्हें मामूली चोट आई है। जेलेंस्की के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी।

जेलेंस्की के प्रवक्ता सेरही न्याकिफोरोव ने बृहस्पतिवार को एक फेसबुक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक कार, राष्ट्रपति की कार और मोटरसाइकिल से टकरा गई।

एक प्रमुख यूक्रेनी समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना के बाद डॉक्टर ने जेलेंस्की की जांच की और बताया कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हैं। डॉक्टरों ने जेलेंस्की के साथ उनके ड्राइवर को भी चिकित्सा सहायता दी और उन्हें एक एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि कानूनी एजेंसियां दुर्घटना की पूरी तरह से जांच करेंगी।