रविवार दोपहर मोहाली फेज-7 में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। अलग-अलग जगह नाके लगाए गए थे। इस दौरान एक पोलो कार को रोककर जब जांच की गई तो उसमें से एक बैग बरामद हुआ। बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें से एके-47, सिंगल बैरल और अन्य तरह की बंदूकें थी। हथियारों से भरा बैग मिलते ही बैग, कार और कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। इसके साथ ही मामले की सूचना आलाधिकारियों को दी गई।
जब मामले की जांच की गई तो मालूम चला कि वह सभी हथियार डमी है और इसको लेकर जब कार सवार तीनों युवकों से सवाल किए तो मालूम चला कि वह सभी हथियार यपी में चल रही एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग में इस्तेमाल करने ले जा रहे थे।