रविवार को साउथ अफ्रीका में हो रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने जीत हासिल कर ली और इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहली बार महिलाओं की अंडर 19 टीम ने ICC कप जीत कर इतिहास तोड़ दिया।

वहीं जीत के तुरंत बाद महिलाओं की टीम के लिए बधाईयों का तांता लग गया ,पीएम मोदी से लेकर राज्यों के सीएम ने भी टीम को ट्वीट कर बधाई दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर बधाई देते हुए भविष्य के लिए कामना की थी।

इसी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंच कर परिवार को बधाई दी औऱ कहा कि शेफाली वर्मा और महिला टीम पर आज पूरे देश को गर्व है।
