पहली बार इस फिल्म में एक साथ नजर आयेंगे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ!

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।खबरों की माने तो ये दोनों कलाकार अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस बात की भी बहुत अधिक संभावना है कि फिल्म का टाइटल भी यही रखा जाए।

बता दें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने डबल रोल निभाया था, जिसका निर्देशन डेविड धवन द्वारा किया गया था। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू की जाएगी। फिल्म का प्रोडक्शन वाशु भगनानी जैकी और दीपशिखा भगनानी की तरफ से किया जाएगा। फिल्म को साल 2023 में रिलीज किए जाने की योजना बनाई जा रही है।