पंजाब के वित्त और आबकारी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं कॉन्फ्रेंस में उन्होनें जानकारी दी है कि पंजाब में लागू नई आबकारी नीति से पंजाब सरकार ने तीन महीने में 1 हजार 170 करोड़ रुपये की कमाई की है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं की कमर तोड़ गई है। आम आदमी पार्टी सरकार ने आबाकारी नीति से कुल 4 हजार 280 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की है।
SYL पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को पंजाब के अपने भगवंत मान के साथ सतलुज-यमुना नहर के मुद्दे पर बैठक करेंगे। यह बैठक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आयोजित की जा रही है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार वचनबद्ध है ।पंजाब से पानी का एक भी कतरा नहीं जाने देंगे।