पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और इसी के साथ उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी भाजपा में विलय हो गया। बीते दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के बीच मुलाकात जारी थी और वहीं हाल ही में उन्होनें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। अमरिंदर सिंह के पार्टी में शामिल होने पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कैप्टन के पार्टी में आने के मायने है और अमरिंदर सिंह शांति और सुरक्षा में विश्वास रखते हैं।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारा मानना है कि देश के सही सोच वाले लोगों को एक होना चाहिए। पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य को सावधानी से संभाला जाना चाहिए। सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कैप्टन ने कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा से पहले राजनीति नहीं रखी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी भाजपा में शामिल होने पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया। इस दौरान भाजपा नेता सुनील जाखड़ और भाजपा पंजाब के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा मौजूद रहे।
वहीं अमरिंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं: भाजपा में शामिल होने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह