पंजाब: भगवंत मान सरकार ने 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाने का लिया फैसला

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया है। यह नियमित सत्र होगा। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र की मंजूरी को वापस ले लिया था।

उनका कहना था कि विश्वास मत हासिल करने के लिए विशेष सत्र बुलाने का कोई नियम नहीं है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अपने विधायकों की आपात बैठक की। इसमें फैसला किया गया कि अगले सप्ताह विधानसभा का दो दिवसिय नियमित सत्र आयोजित किया जाएगा, जिससे विश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सके।

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन रद्द किए जाने से खफा आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में विधानसभा परिसर से मुख्य चौक तक पैदल मार्च निकाला। जिसमें सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए।