पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ में एक प्रेसवार्ता के दौरान पंजाब मॉडल पेश किया। उन्होंने पंजाब मॉडल को राज्य के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि सालों से हर कोई यह कहता आ रहा है कि पंजाब का खजाना खाली है, लेकिन कोई रोड मैप नहीं बताता। हमारे साथ जो राज्य शुरू हुए थे वह आज पंजाब से 20 गुना अधिक बढ़ गए हैं, हम आज भी वहीं पर हैं।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब में लिकर कॉरपोरेशन, सेंड माइनिंग कॉरपोरेशन, रेगुलेटरी कमीशन, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साथ केबल माफिया को ढर्रे पर लाकर अभी तक के हुए नुकसान को पूरा किया जा सकता है। लिकर कॉरपोरेशन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शराब को जिस जिस राज्य ने वैट के दायरे में लाया है वह आज डबल ट्रिपल पैसा कमा रहे हैं। तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए सिद्धू ने कहा कि वहां शराब की पंजाब के मुकाबले कम खपत है लेकिन इसके बाद भी 5 गुना ज्यादा पैसे कमा रहा है। यदि हम राज्य में होने वाली एक्ससाइज टैक्स की चोरी को भी रोक लेते हैं तो 4 से 5 हजार करोड़ रुपया राजस्व बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि खुलेआम सूबे में अवैध शराब का धंधा हो रहा है लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है। माफिया आज पूरी तरह से पंजाब में हावी हो चुका है। लिकर कॉरपोरेशन के जरिये पंजाब मॉडल में सरकार अपने ठेके खोलेगी, जिससे 25 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और 5000 को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
रेत माइनिंग कॉरपोरेशन पर उन्होंने चन्नी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार चाहे कितनी भी घोषणाएं कर ले जब तक ठेकेदारी प्रथा खत्म नहीं होगी कुछ होने वाला नहीं है। आज भी आम जन को 10 से 15 हजार रुपये में रेत बेची जा रही है। माफिया आज भी ऑपरेटर बना हुआ है। पंजाब के 14 जिलों में 102 माइनिग साइट हैं। रेत प्राकृतिक स्रोत है, सबसे पहला हक सरकार और यहां रहने वालों का है लेकिन माफिया इस पर कब्जा किए हुए है। माफिया को रोकने के लिए 2014 में पॉलिसी आई थी लेकिन आज तक एक ट्रक इसके तहत इम्पाउंड नहीं हुआ है। जबकि तेलंगाना में पंजाब के मुकाबले कई गुना कम संसाधन हैं लेकिन वहां का राजस्व पंजाब से कई गुना ज्यादा है। पंजाब मॉडल के जरिये हम रेत के प्राइज फिक्स करेंगे, ऑनलाइन बुकिंग होगी और ट्रकों में जीपीएस लगाया जाएगा। अवैध खनन करने वालों पर अंकुश लगेगा।
राजस्व में वृद्धि के साथ ही 5000 डायरेक्ट और 20 हजार इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बादलों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि 2007 में रेत माफिया की मोनोपॉली बनी थी वह उसे तोड़ेंगे। केबल माफिया पर सिद्धू ने कहा कि आज केबल माफिया हजारों करोड़ रुपये की कर चोरी कर रहा है। राज्य के संसाधनों का प्रयोग करने के बाद भी टैक्स नहीं दे रहा। अब यह नहीं चलेगा।
ट्रांसपोर्ट पॉलिसी पर सिद्धू ने परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को घेरा। उन्होंने कहा कि बसों को पकड़ने से कुछ नहीं होगा। परिवहन माफिया को खत्म करने के लिए पॉलिसी लानी होगी। पंजाब मॉडल को बेहतर एजेंडा बताते हुए सिद्धू ने चुनौती दी कि इससे बेहतर यदि किसी के पास एजेंडा है तो वह लाए। उन्होंने कहा कि इस एजेंडे के विषय में उन्होंने पार्टी आलाकमान को भी बता दिया है। सिद्धू ने कहा कि मैंने पंजाब को जबान दी है कि मैं इससे समझौता नहीं करूंगा, मैं इसी एजेंडे पर ही काम करूंगा।