देश भर में आज कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मामलों ने शतक लगा दिया हैं, अब देश में 100 से भी अधिक ‘ओमिक्रॉन’ की संख्या 100 के पार हो गई है। वहीं अकेले दिल्ली में आज ‘ओमिक्रॉन के 12 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 22 मामले सामने आ चुके हैं और महाराष्ट्र में 32 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, और राजस्थान में 17 मरीज सामने आ चुके हैं।
राजधानी दूसरे नंबर पर…
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के देश भर में 101 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश भर में दूसरे नबंर पर आ चुका है। और महानगरी कहें जाने वाला महाराष्ट्र अब भी पहले नंबर पर अपनी दर्ज बनाए हुए हैं आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी महाराष्ट्र नम्बर 1 पर अपनी जगह बनाए हुए था।
कहा कितने मामले…
ओमिक्रोन के कुल मामले – 101
महाराष्ट्र- 32
दिल्ली-22
राजस्थान- 17
कर्नाटक- 8
तेलंगाना- 8
केरल- 5
गुजरात- 5
पश्चिम बंगाल-1
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़-1
तमिलनाडु-1
कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का आकंड़ा 100 के पार होने के बाद लोगों के मन में ये सवाल आना जायज हैं कि क्या देश में लॉकडाउन लगने वाला हैं? स्वास्थय विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट Omicron कोरोना से कई ज्यादा खतरनाक हैं ।
क्या हैं Omicron के लक्षण
रात में पसीना आना – मरीज को रात में पसीना बहुत ज्यादा आता है। अगर मरीज कमरे में AC चलाकर भी सोता है या फिर किसी ठंडी जगह पर तो भी उसको पसीना आता हैं।
सूखी खांसी– ओमिक्रॉन से पीड़ित लोगों को सूखी खांसी भी हो सकती है। यह लक्षण कोविड19 के लक्षणों में भी दिखाई दिया था।
हल्का बुखार– कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से हल्का बुखार कोविड19 के बताए गए लक्षणों में से एक है, लेकिन ओमिक्रॉन में बुखार माइल्ड रहता है और कई दिनों तक बना रह सकता है।
थकान– पहले के वेरिएंट की तरह, ओमिक्रॉन से थकान या अत्यधिक थकावट हो सकती है. एक व्यक्ति थका हुआ महसूस कर सकता है। साथ ही कम ऊर्जा का भी अनुभव कर सकता है