देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, जानिए कितनी रहीं कीमतें

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। 26 मार्च यानी आज भी ईंधन की कीमतों में उछाल आया है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़त दर्ज हुई है, जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपए हो गई है और डीजल की कीमत 97.55 रुपए हो गई है।

बता दें कि इस हफ्ते के पांच दिनों में चौथी बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के अलावा बाकी के कई महानगरों में पेट्रोल 100 रुपए के पार बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च को 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। फिर 23 मार्च को भी 80 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा 25 और 26 मार्च को भी ईंधन में 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई।