दिल्ली में चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। फिलहाल मौके पर दमकल की करीब 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

हादसे में कोई हताहत नहीं
वहीं, दिल्ली फायर सर्विस के असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारी राजेश शुक्ला ने बताया, ”कुल 105 खोखों में आग लगी है, ये इलाका तह बाजारी कहलाता है। लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग बुझ गई है, कूलिंग चल रही है।”

दमकल विभाग के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं, जो राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। दमकल विभाग ने बताया है कि हमें सुबह करीब पौने पांच बजे आग लगने की सूचना मिली थी।