दिल्ली में कोरोना वायरस के आए 1151 नए केस, 15 लोगों की मौत

covid 19

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पहले की तुलना में लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि 2,120 लोग रिकवर भी हुए।

इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,45,084 तक पहुंच गई। वहीं, अब तक 25,998 लोग कोरोना वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। वहीं, दिल्ली में फिलहाल 7,885 मरीज उपचाराधीन हैं।