देश में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97 हो गई है कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है।
शुक्रवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या 20 हो गई है इनमें से 10 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।