खबर हरियाणा से हैं जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झज्जर के कुलाना में सम्राट पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया । सीएम मनोहर लाल ने राजनाथ सिंह का झज्जर में स्वागत भी किया।
पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति के अनावरण के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि हरियाणा वीरता हरियाणा की हवाओं में तैरती है। देश ही नहीं विदेशों में ये बात मानी जाती है। हरियाणा के हर गांव में हमारे सैनिकों की कहानी है। हमारे यहां के जवान देश की सरहदों की रक्षा करते हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि मातनहेल में सैनिक स्कूल की फीसीबिलिटी देखी जाएगी ।
इसी के साथ राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि मनोहर लाल संत प्रकृति के मुख्यमंत्री है, विनम्रता और शालीनता की परिकाष्ठा है और हमेशा जनता के काम करने के लिए तत्पर रहते हैं मनोहर लाल और सत्ता के शिखर पर भी पहुंचने के बाद मनोहर लाल पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का दाग नहीं है।
