मंडी में हाल ही में जहरीली शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत की घटना की हिमाचल प्रदेश सरकार जांच कराएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि यह वास्तव में गंभीर मामला है। जांच के बाद ही दोषियों पर सरकार कार्रवाई करेगी। सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। जो मामले की निष्पक्ष जांच करेगी।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने पर सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर को ‘एक्सीडेंटल गाड़ी’ करार दिया था जिस पर जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें फिर दूसरों पर कटाक्ष करें।