जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार तड़के एक बस में आठ घंटे से भी कम समय में दूसरा विस्फोट हुआ है। पुलिस ने बताया कि पुराने बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में रहस्यमय धमाका हुआ। इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार रात करीब 10:30 बजे डोमेल में बस स्टैंड के पास खड़ी बस में रहस्यमयी विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे।

वहीं, जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, “इसी तरह का विस्फोट आज (गुरुवार) सुबह 6:00 बजे पुराने बस स्टैंड उधमपुर में खड़ी एक अन्य बस में हुआ, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है।