गुरुग्राम में बारिश से बिगड़े हालात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, निजी दफ्तरों के कर्मचारियों को WFH की दी सलाह

Gurugram Rain

लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी गुरुग्राम में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। ऐसे में बारिश का पानी नालियों से सड़कों पर आ सकता है। सड़क पर पानी आने के कारण शहर में जगह-जगह जाम लग सकते हैं। इसलिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए परेशानी को देखते हुए गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी जाती है ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके और मरम्मत कार्य किया जा सके।

आपको बता दें कि गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई, वहीं पुलिस कर्मी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते दिखे।