गुरुग्राम ने रचा इतिहास, 100% टीकाकरण करने वाला हरियाणा का पहला जिला बना, CM मनोहर लाल ने कही ये बात

gurugram vaccination

कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के मामले में हरियाणा के गुरुग्राम ने बाजी मार ली है। गुरुग्राम पात्र आबादी को 100% टीकाकरण करने वाला हरियाणा व एनसीआर का पहला जिला बन गया है। गुरुग्राम जिले के सभी लोगों को एंटी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। इसकी जानकारी गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने ट्वीट कर दी है।

डिप्टी कमिश्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गुरुग्राम ने अपने 100% नागरिकों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की दोनों खुराक दे दी हैं। गुरुग्राम इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने वाला हरियाणा का पहला जिला है। 128% नागरिकों को पहली और 100% को दूसरी खुराक भी मिली। गुरुग्राम के नागरिकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद।”

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसपर ट्वीट कर कहा, “गुरुग्राम ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने में मारी बाजी। पात्र आबादी को 100% टीकाकरण करने वाला हरियाणा व NCR का पहला जिला बना।”