गणतंत्र दिवस : सुरक्षा के चलते इतने दिनों तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा लाल किला

देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाना है। ऐसे में सुरक्षा के तहत विभिन्न तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसी तर्ज पर लाल किला को 4 दिनों तक आम जनता के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस को देखते हुए लाल किला को जनता और आम आगंतुकों के लिए चार दिन 22 जनवरी से 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित होती है, लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस की परेड निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू होगी।

वहीं, 75 साल में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड देरी से शुरू होगी। कोरोना प्रोटोकॉल और श्रृद्धांजलि सभा की वजह से गणतंत्र दिवस परेड इस साल शुरू होने में देरी होगी, पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद परेड शुरू होगी।

इस साल गणतंत्र दिवस के समारोह में भी कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा, वहीं 51 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट नहीं होंगे।