कोरोना से ठीक होकर घर लौटे सौरव गांगुली, दो हफ्ते तक रहेंगे आइसोलेट

Sourav Ganguly

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था और वे अगले दो हफ्ते तक घर में आइसोलेट रहेंगे।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि पूर्व कप्तान चिकित्सकों की देखरेख में घर में आइसोलेट रहेंगे और वह कोविड के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित नहीं थे।

अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “शुक्रवार दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। उन्हें अगले एक पखवाड़े तक चिकित्सकों की निगरानी में घर में ही रहना होगा। उसके बाद आगे के उपचार पर फैसला किया जाएगा।”

बता दें कि कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सौरव गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्तपाल में उन्हें ‘‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’’ दी गई थी।