कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम का आयेगा तीसरा पार्ट ! फिल्म में नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल आएंगे नजर

बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम का तीसरा पार्ट आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वेलकम-3 की शूटिंग 2022 में शुरू हो जाएगी। वेलकम 3 में नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल लीड रोल में दिखाई देंगे।

फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। मेकर्स ने तीन कैरेक्टर्स को वापस ले रहे हैं, जबकि दूसरे एक्टर्स को ऑन बोर्ड लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। यह एक एक्शन-कॉमेडी होगी। इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी का पहला पार्ट 2007 में रिलीज़ किया गया था, जिसे अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल नजर आए थे।

इसका दूसरा पार्ट ‘वेलकम बैक’ 2015 में अनीस बज्मी ने डायरेक्ट की थी। इसमें डिंपल कपाड़िया, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह के साथ अनिल कपूर, नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम, श्रुति हसन, शाइनी आहूजा नजर आए थे।