केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बापू के विचारों को अपनाकर उनके आदर्शों पर चलना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गैरतलब हो कि आज के दिन 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की बिड़ला हाउस में नाथूराम गोडसे गोली मार कर हत्या कर दी थ। इसलिए आज के दिन बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।