पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में उनकी ‘ऐतिहासिक जीत’ पर बधाई दी।
गुरुवार को सीएम चन्नी ने ट्वीट किया, “किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत और केंद्र सरकार को किसानों की सभी मांगें मानने के लिए मजबूर करने हेतु सभी को बधाई। सालभर चला विरोध प्रदर्शन हमारे लोकतंत्र की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। यह जरूरी है कि हम उन शहीदों को याद रखें जिन्होंने इस संघर्ष में अपनी जान की कुर्बानी दी।”

वहीं, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी किसानों को उनकी ‘बड़ी जीत’ के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “सभी किसान संगठन घर वापस जा रहे हैं। यह देश के किसानों के लिए बड़ी जीत है। मैं शिअद की ओर से उन्हें बधाई देता हूं।”
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को निलंबित करने का गुरुवार को निर्णय लिया और घोषणा की कि किसान 11 दिसंबर को अपने घरों की ओर लौट जाएंगे।