कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक को बताया ‘शर्मनाक’, बोलीं-पंजाब बन रहा आतंकवादी गतिविधियों का हब

एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को पंजाब में प्रर्दशनकारियों द्वारा रोके जाने पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर PM मोदी की सिक्योरिटी ब्रीच (सुरक्षा चूक) पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘शर्मनाक’ और ‘लोकतंत्र पर हमला’ बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक हब बनता जा रहा है।

कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “पंजाब में जो हुआ वह शर्मनाक है। माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता, प्रतिनिधि और 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं। उन पर हमला हर एक भारतीय पर हमला है। यह हमारे लोकतंत्र पर हमला है। पंजाब आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक हब बनता जा रहा है। अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका, तो देश को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी #bharatstandswithmodiji।”

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर फिरोजपुर में 5 जनवरी (बुधवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रखी गई थी। इस रैली से पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रचार का आगाज होना था। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को करोड़ों के प्रोजेक्ट की नींव भी रखनी थी। लेकिन, किसानों ने प्रधानमंत्री का विरोध करते हुए रास्ते जाम कर दिए। भाजपा कार्यकर्ताओं को भी रैली स्थल तक पहुंचने नहीं दिया गया। किसानों ने उनके साथ बहस और झड़प की, जिस वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कई भाजपाई घायल हुए थे।