एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी शामिल किया गया है, जिनका टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना तय है।
टिम पेन पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट विकेटकीपर रहे हैं, लेकिन सेक्स्टिंग कांड पब्लिक होने के बाद उन्होंने पहले कप्तानी छोड़ी और फिर क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं, जबकि स्टीव स्मिथ उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।
सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में एलेक्स कैरी का एक्सपीरियंस टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘एलेक्स कैरी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के नियमित खिलाड़ी रहे हैं खासकर वनडे टीम के। वह शानदार क्रिकेटर हैं और उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी।’ 30 साल के एलेक्स कैरी वाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 80 मैच खेल चुके हैं।
पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसेर, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्वेप्सन, क्रिस ग्रीन, ट्रैविस हेड, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर
MH ONE TV NETWORK PVT. LTD
6 SSI INDUSTRIAL AREA,
GT KARNAL ROAD
110033. Delhi – India
Phone – 011 – 40402000