एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शनिवार को कोविड संक्रमित पाई गई हैं। रिपोर्ट आने के ठीक बाद एक्ट्रेस ने खुद जानकारी देते हुए संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है।

मृणाल ने सोशल मीडिया पर संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा, मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं। आज तक मुझे इसके हल्के से लक्षण नजर आए हैं, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दिए गए सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं।

आगे एक्ट्रेस ने लिखा, अगर आप मुझसे संपर्क में आए हैं तो प्लीज-प्लीज जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा लें। आप सब सुरक्षित रहें। हाल ही में मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म प्रमोट करने बिग बॉस 15 के सेट में पहुंची थीं।

मृणाल ठाकुर से पहले अर्जुन कपूर, नोरा फतेही, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन बिजलानी, नकुल मेहता समेत कई सितारे भी दिसम्बर में कोविड की चपेट में आ चुके हैं।