आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने MH One Prime से खास बातचीत की पढ़ें पूरी बातचीत…

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने MH One Prime से खास बातचीत की, वहीं बातचीत के दौरान भगवंत मान ने MH One Prime से कहा कि पंजाब के लोगों में बहुत खुशी है कि इस बार उनके बीच उनका कोई अपना आ गया है। पंजाब के लोगों के बीच उनके परिवार का कोई Member आ गया है।
भगवंत मान ने की केजरीवाल की तारीफ
भगवंत मान ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल का आभारी हूं, वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं। केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को पंजाब की जनता पसंद कर रही है। इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के काम की तारीफ ‘International Level’ पर हो रही है,
“पंजाब का मॉडल दिल्ल से भी बड़ा मॉडल बनाएंगे”

वहीं पंजाब चुनाव पर बात करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों को मुझ पर भरोसा है और मैं उनका विश्वास टूटने नहीं दूंगा। Corruption का मेरे ऊपर किसी प्रकार का कोई दाग नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब का मॉडल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी बड़ा बनाएंगे, वहीं मान ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार आएगी तभी अमन शांति आएगी, और अगर पंजाब के सिस्टम को ठीक करना है तो हमें सिस्टम में आना पड़ेगा।
यहां देखें पूरा Exclusive Interview