अंबाला : विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ग्राम सचिव सुनील गिरफ्तार…

हरियाणा के अंबाला रोड से विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को मछली पालन का जुर्माना कम करने की एवज में 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ग्राम सचिव को सुनील को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं सुनील ने मछली पालन करने वाला का चलान काट दिया और उसे हटवाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत तय की गई, लेकिन बाद में उनकी बात 15 हजार में तय हो गई। लेकिन रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । विजिलेंस के इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद केस दर्ज कर आरोपी को न्यायलय में पेश किया जाएगा।