UAE में यमन के हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी एयरपोर्ट पर किया बड़ा हमला, दो भारतीयों समेत 3 की मौत

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को दो धमाके हुए।

Yemen's Houthi rebels attack Abu Dhabi airport in UAE, 3 including two  Indians killed - MA MEDIA 24

दुबई के अल-अरबिया इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जिनमें दो भारतीय नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हमला ड्रोन्स के जरिए किया गया है।

Abu Dhabi drone attack Indians killed Yemen Houthi death toll live updates  | World News – India TV

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। यूएई की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।

हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के मुताबिक, हूतियों ने आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान चलाने की योजना बनाई है।