मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई की तो पूर्व डिप्टी एसपी पर दर्ज हो गया था मुकदमा, जानिए क्या था मामला?

पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने माफिया मुख्तार अंसारी पर वर्ष 2004 में पोटा लगाया था। शैलेंद्र सिंह द्वारा माफिया के खिलाफ की गई इतनी बड़ी कार्रवाई से तत्कालीन सरकार उनसे नाराज हो गई थी। सरकार ने उन पर पोटा खत्म करने का दबाव बनाया था। हालांकि, स्वाभिमानी अफसर शैलेंद्र सिंह ने इससे इन्कार… Continue reading मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई की तो पूर्व डिप्टी एसपी पर दर्ज हो गया था मुकदमा, जानिए क्या था मामला?

CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है।’’

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा ,‘‘अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाए रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।’

बदायूं में तीन सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला, दो की मौत, आरोपी एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Youtuber प्रेमी के प्यार में 3000 KM दूर यूपी आई ईरानी फैजा

प्यार की कोई सीमा नहीं होती. यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन यह सच होती दिखी ईरान की फैजा और मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर के बीच. जी हां ईान की रहने वाली फैजा अपनी प्रेमी से मिलने सैंकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर भारत आई है. सगाई करने भारत पहुंची फैजा बता दें… Continue reading Youtuber प्रेमी के प्यार में 3000 KM दूर यूपी आई ईरानी फैजा

उत्तर प्रदेश दवा क्षेत्र का उपभोक्ता था, अब उत्पादक और निर्यातक बनेगा: योगी आदित्यनाथ

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पहले दवा क्षेत्र का उपभोक्ता था लेकिन अब यह दवाओं का उत्पादक और निर्यातक बनेगा।

योगी आदित्यनाथ ने यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 24.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ‘फार्मेसी बिल्डिंग’ के शिलान्यास एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 4000 विद्यार्थियों के टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह में यह बात कही।

उन्‍होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश औषधि क्षेत्र में पहले उपभोक्ता राज्य था। दवाएं व अन्य जरूरी मेडिकल उत्पाद बाहर से आते थे। अब यूपी औषधि क्षेत्र का उत्पादक और निर्यातक बन जाएगा।”

उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ललितपुर में 2000 एकड़ क्षेत्र में फार्मा पार्क बना रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है।

इस परियोजना के दूरगामी परिणामों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दवाओं के क्षेत्र में युवाओं को भी व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज से सात साल पहले भी उप्र में सबकुछ था लेकिन आगे बढ़ने के संकल्प का अभाव था। प्रदेश वही है, लोग वही हैं, मशीनरी भी वही है लेकिन कार्य संस्कृति बदली तो परिणाम सबके सामने है।”

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश नया और बदला हुआ प्रदेश नजर आता है। यह प्रगति और निवेश का प्रदेश बन गया है। यहां हरेक क्षेत्र में पर्याप्त अवसर और आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं।

उन्‍होंने कहा, “जहां चुनौतियां होंगी, वहां संभावनाएं भी होती हैं। संभावनाओं और अवसर से कभी चूकना नहीं चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से स्मार्टफोन और टैबलेट की मदद से उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य के दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण में केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं को भी जोड़ा गया है जो युवाओं के भविष्य और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक हैं।

Noida Extension में छह ढाबों और दो दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी मॉल के पास बने 6 ढाबों और 2 दुकानों में बुधवार सुबह आग लग गई और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब दमकल विभाग को सूचना मिली कि नोएडा एक्सटेंशन में हिंडन नदी के पास एक ढाबे में आग लग गई है।

जीवन में सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है : CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अनुशासन आत्मानुशासन से पैदा होता है और यह जीवनभर सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस नजरिये से युवाओं को अनुशासन का व्यावहारिक ज्ञान देने में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की महत्वपूर्ण भूमिका है।

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सिक्टौर (तालकंदला) में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

गोरखपुर की प्रशिक्षण अकादमी का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में 55 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 1948 में संसद के एक अधिनियम के जरिये गठित एनसीसी युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। उन्होंने कहा कि एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है और इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना की जा रही है।

योगी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था की तरफ से प्रयास किया जाता है तो सरकार दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है और एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी के लिए गोरखपुर मुख्यालय ने ऐसा ही प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में आने वाले 11 जिलों में से चार जिले सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच आकांक्षी जिले हैं और एनसीसी अकादमी में प्रशिक्षित युवा इन जिलों को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

योगी ने कहा कि प्रदेश की 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है और एनसीसी की यह प्रशिक्षण अकादमी यहां के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए देश सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। देश के लिए समर्पण की भावना से ही एकता और अनुशासन का भाव आगे बढ़ता है।’’

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास और यहां के लोगों का भविष्य संवारने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिदिन 18 घंटे कार्य करते हैं और उन्होंने गोरखपुर को विकास के नक्शे पर चमका दिया है।

एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विजय विक्रम कुमार ने एनसीसी परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया और एनसीसी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

योगी मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार! इन नेताओं को मिल सकती है जगह

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। शाम करीब पांच बजे राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है: CM योगी आदित्यनाथ

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अच्छी सरकार की प्राथमिकता सभी की सेवा करना है और लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार का समर्थन… Continue reading मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है: CM योगी आदित्यनाथ

उप्र में 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने मौजूदा सांसदों पर जताया भरोसा

लोकसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावी मुकाबले की राजनीतिक तस्वीर साफ होती जा रही है।

उत्तर प्रदेश में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलाइंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) ने अब तक 31 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। सपा ने वाराणसी सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारा था लेकिन बाद में ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे के कारण वह सीट कांग्रेस को दे दी गई है।

कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को क्रमशः अमेठी और रायबरेली सीटों से मैदान में उतारने की मांग के बीच अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।

समझौते के मुताबिक सपा उत्तर प्रदेश की 80 में से 63 सीटों पर जबकि कांग्रेस बची हुई 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

रायबरेली, अमेठी और वाराणसी के अलावा जिन अन्य सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी उनमें कानपुर शहर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया शामिल हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्तमान में रायबरेली से सांसद हैं जबकि राहुल गांधी 2019 के चुनाव में अपनी अमेठी सीट भाजपा नेता स्मृति ईरानी से हार गए थे।

केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने का लक्ष्य रखते हुए भाजपा ने अपने मौजूदा सांसदों पर खासा भरोसा जताया है और वह राजनीतिक लिहाज से सबसे अहम माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

भाजपा की पहली सूची में उल्लेखनीय नामों में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, खीरी से अजय मिश्रा टेनी, अमेठी से स्मृति ईरानी, ​​फैजाबाद (अयोध्या) से लल्लू सिंह और चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे शामिल हैं।

भाजपा उम्मीदवारों की फेहरिस्त में शामिल नए शहरों में श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और अंबेडकरनगर से रितेश पांडे शामिल हैं।

साकेत मिश्रा मौजूदा समय में विधान परिषद सदस्य हैं और वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं।

कृपा शंकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। अंबेडकर नगर से मौजूदा सांसद रितेश पांडे ने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था।

पीलीभीत और सुल्तानपुर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है। वर्तमान में पीलीभीत सीट से वरुण गांधी और सुल्तानपुर से उनकी मां मेनका गांधी भाजपा सांसद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 2014 और 2019 में पिछले दो चुनाव इसी सीट से क्रमश: 3.71 लाख और 4.79 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीते थे।

इसके अलावा साल 2014 और 2019 के चुनावों में क्रमशः 2.72 लाख और 3.47 लाख वोटों के अंतर से जीतने के बाद राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से फिर से चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा ने खीरी सीट से सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर फिर भरोसा जताया है। मिश्रा तीन अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा को लेकर विवादों में थे जिसमें उनके बेटे आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कथित रूप से अपनी कार चढ़ा दी थी। मिश्रा ने पार्टी के लिए 2014 और 2019 में खीरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता था।

गांधी-नेहरू परिवार का सियासी गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट पर भी भाजपा ने स्मृति ईरानी पर एक बार फिर भरोसा जताया है। ईरानी ने 2019 के चुनाव में तत्कालीन सांसद राहुल गांधी को 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था।

हालांकि, भाजपा ने अभी तक रायबरेली सीट से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। ऐसी अटकलें हैं कि वह रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से सपा विधायक मनोज कुमार पांडे को मैदान में उतार सकती है। पांडे ने हाल ही में राज्य विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी।

सपा अब तक अपने उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर चुकी है और डिंपल यादव को मैनपुरी से जबकि शिवपाल यादव को बदायूं सीट से टिकट दिया गया है।

करहल सीट से विधायक सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कन्नौज या आज़मगढ़ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

पार्टी ने कैराना सीट से पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी इकरा हसन को मौका दिया है, जबकि बरेली सीट से प्रवीण सिंह एरन और गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी को टिकट दिया है।

सपा की पहली सूची में संभल से सांसद शफीकुर रहमान बर्क का नाम भी शामिल है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है। पार्टी को अब यहां नया उम्मीदवार घोषित करना होगा।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित नहीं की है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में सपा को पांच और बसपा को 10 सीटें मिली थीं। भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 64 सीटें हासिल हुई थीं।