प्रधानमंत्री मोदी 17 अप्रैल को अगरतला में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अगरतला में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के एक नेता ने यह जानकारी दी।

भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव अमित रक्षित ने कहा, ”मोदी अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंचेंगे और जनसभा में हिस्सा लेने के लिए स्वामी विवेकानंद मैदान जाएंगे।”

त्रिपुरा पश्चिम के जिलाधिकारी विशाल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य में 16 और 17 अप्रैल को हेलिकॉप्टर और ड्रोन के लिए ‘उड़ान निषेध क्षेत्र’ घोषित किया गया है। हालांकि, वाणिज्यिक उड़ानें राज्य के हवाई क्षेत्र का उपयोग करना जारी रखेंगी।”

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के हिस्से के रूप में लगभग 1,500 कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

रैली में मुख्यमंत्री माणिक साहा और भाजपा की राज्य इकाई के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

वृन्दावन में बन रहा 70 मंजिला गगनचुंबी मंदिर से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ग्लोबल हरे कृष्णा मूवमेंट के उपाध्यक्ष और इस्कॉन बैंगलोर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंचलपति दास ने बताया कि आध्यात्मिकता के लिए कोई टूटा-फूटा बुनियादी ढांचा नहीं हो सकता और मंदिर हमेशा जर्जर स्थिति में नहीं रह सकते।

BJP ने उत्तर प्रदेश की देवरिया और फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की

पार्टी ने शशांक मणि त्रिपाठी को देवरिया और ठाकुर विश्व दीप सिंह को फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

तमिलनाडु: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रामनाथपुरम में किया रोड शो

जे.पी. नड्डा ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के समर्थन में रोड शो किया।

‘यह चुनाव उन्हें सजा देगा जो संविधान के खिलाफ हैं’: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर अफवाहें फैलाकर देश के संविधान को राजनीतिक हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि यह चुनाव उन्हें सजा देगा जो संविधान के खिलाफ हैं एवं देश को ‘विकसित भारत’ बनाने के केंद्र के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता… Continue reading ‘यह चुनाव उन्हें सजा देगा जो संविधान के खिलाफ हैं’: PM मोदी

BSP ने 11 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, PM मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा

2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की चुनौती को दरकिनार करते हुए भाजपा ने 62 सीटें और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटें जीती थीं।

राजग सरकार के 10 वर्ष का काम केवल एक ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के वास्ते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन के लिए केरल से समर्थन जुटाने की कवायद में सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले दशक में जो काम हुआ है वह महज एक ट्रेलर है और इस दक्षिण राज्य तथा देश की प्रगति के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

नजदीकी कुन्नामकुलम में राजग द्वारा आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा जो अभी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के वास्ते केरल में हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता पर उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की सीट न बचा पाने और करुवन्नूर बैंक घोटाले पर चुप रहने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्ष में जो हुआ है वह महज ट्रेलर है क्योंकि केरल तथा भारत के लिए और बहुत कुछ किया जाना बाकी है।’’

उन्होंने कहा कि यह केरल में प्रगति का साल होगा। उन्होंने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किए गए विभिन्न वादों तथा विकास कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए इसे ‘मोदी की गारंटी’ बताया, जिसे रविवार को जारी किया गया था।

राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के संदर्भ में कहा कि ‘‘कांग्रेस के युवराज’’ उत्तर प्रदेश में अपनी सीट सुरक्षित कर परिवार के गौरव की रक्षा करने में नाकाम रहे और वोट मांगने केरल में आए हैं। अमेठी सीट वर्षों तक कांग्रेस का गढ़ रही थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केरल के लोगों से वोट मांगेंगे लेकिन उनके हितों में अपनी आवाज नहीं उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले पर चुप हैं।

उन्होंने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस को दिए समर्थन को लेकर भी पार्टी की आलोचना की।

केरल इस बार यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आश्वासन दिया कि केरल आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए।

भाजपा के संकल्प पत्र पर आतिशी ने साधा निशाना, कहा- 10 साल पहले के सारे मुद्दे हुए गायब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। इस बीच आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो वो अरविंद केजरीवाल की तरह काम के… Continue reading भाजपा के संकल्प पत्र पर आतिशी ने साधा निशाना, कहा- 10 साल पहले के सारे मुद्दे हुए गायब

इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं बदला: अमित शाह का राहुल पर तंज

शाह ने कहा, ‘‘वह (इंदिरा), उनके बेटे राजीव गांधी और बाद में सोनिया गांधी सभी सत्ता में आए और चले गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हम राहुल गांधी के वादे पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?’’