Madhya Pradesh की रैली में प्रधानमंत्री ने लोगों को दिलाया ‘मोदी की गारंटी का भरोसा’

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता बरकरार रहने पर पार्टी द्वारा उनसे किये गये सभी वादे पूरे किये जायेंगे।.

उन्होंने देश में 80 करोड़ गरीब लोगों को कवर करने वाली केंद्र की मुफ्त राशन योजना अगले पांच वर्षों तक जारी रखने की अपनी बात दोहराई।

PM Narendra Modi राजस्थान में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु और शनिवार को भरतपुर और नागौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं आगामी 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में होने वाली विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता के अनुसार 16 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोंक जिले के देवली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्रों में भी सभाओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को शाह बूंदी के हिंडोली और अजमेर जिले के मसूदा और नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह उसी दिन अजमेर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जयपुर पहुंचेंगी।

उन्होंने बताया कि सीतारमण एक दिवसीय प्रवास पर कल दिल्ली से जयपुर आएंगी। वह पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगी जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह दोपहर एक बजे 16 सिविल लाइंस स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगी।

तय कार्यक्रम के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर की किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा के समर्थन में और आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वे शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिये 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

सरकार ने पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए : प्रधानमंत्री मोदी

PM मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पारंपरिक के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा उद्योग तथा ऑटोमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं। PM ने यह बात विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान कही।

PM मोदी ने कहा कि उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्य पिछले वर्ष अक्टूबर से ‘रोजगार मेला’ आयोजित कर रहे हैं और अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।उन्होंने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रोजगार मेला युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा से युक्त कर रहा है, ताकि वे उभरते हुए अवसरों का लाभ ले सकें। भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है और जिस गति से प्रगति कर रहा है, उससे सभी क्षेत्रों में रोजगार की नयी संभावनाएं पैदा हो रही हैं।’’

PM मोदी ने कहा 2014 तारीख नहीं बल्कि बदलाव था, लोगों ने हमें स्वीकारने के लिए ‘आउटडेटेट’ फोन खारिज किए

**EDS: IMAGE VIA PMO** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi with Union Minister for Communications, Electronics and Information Technology Ashwini Vaishnaw, Aditya Birla Group Chairman Kumar Mangalam Birla, Reliance Jio Infocomm Chairman Akash Ambani and others at the 7th India Mobile Congress, in New Delhi, Friday, Oct. 27, 2023. (PTI Photo) (PTI10_27_2023_000069B)

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साल 2014 को सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि ‘बदलाव’ करार दिया। उन्होंने कहा कि तब लोगों ने पुरानी हो चुकी स्क्रीन वाले फोन की तरह तत्कालीन सरकार को खारिज कर दिया और उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को मौका दिया। PM मोदी ने यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अपने संबोधन में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कैसे भारत आयातक से मोबाइल फोन का निर्यातक बन गया है और Apple से लेकर Google तक बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां देश में विनिर्माता बनने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘साल 2014 में हमारे पास…मैं 2014 क्यों कह रहा हूं…वह एक तारीख नहीं है, बल्कि ‘बदलाव’ है।’’

उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भारत के पास कुछ सौ स्टार्ट अप थे लेकिन अब यह संख्या एक लाख के आसपास पहुंच गई है।

PM मोदी ने जातिवाद, क्षेत्रवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोगों से समाज में जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसी विकृतियों को जड़ से खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा कि दशहरा उत्सव को देश में हर बुराई पर देशभक्ति की जीत का प्रतीक भी बनाना चाहिए।

यहां दशहरा कार्यक्रम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह हर किसी का सौभाग्य है कि वे सदियों के इंतजार के बाद अब अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण का गवाह बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा और यह लोगों के धैर्य की जीत का प्रतीक है।

मोदी दशहरा समारोह के उपलक्ष्य में द्वारका में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर मंच पर आयोजकों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग ‘लंका दहन’ देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। मोदी का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। उन्हें राम दरबार की मूर्ति और गदा भी भेंट की गई।

प्रधानमंत्री ने भारत के सफल चंद्र मिशन, नए संसद भवन के उद्घाटन और महिला आरक्षण कानून बनाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के बीच हो रहा है।

मोदी ने लोगों से 10 प्रतिज्ञाएं लेने को भी कहा, जिसमें कम से कम एक गरीब परिवार को उसकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जब सबका विकास होगा, तभी देश विकसित राष्ट्र बनेगा।

उन्होंने पानी की बचत, डिजिटल लेनदेन, स्वच्छता, स्थानीय चीजों के लिए मुखर रहने (वोकल फॉर लोकल), गुणवत्तापूर्ण कार्य, घरेलू पर्यटन, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजों के उपभोग और फिटनेस पर भी जोर दिया।

एशियाई पैरा खेल: प्रधानमंत्री मोदी ने पदक विेजेताओं को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेल-2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

प्रधानमंत्री ने महिलाओं की पैरा कैनो केएल2 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई दी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महिलाओं की पैरा कैनो केएल2 स्पर्धा में गौरवपूर्ण स्वर्ण पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई। यह ऐसा असाधारण प्रदर्शन था, जिसने भारत को गौरवान्वित किया। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’’

महिलाओं की 100 मीटर टी12 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सिमरन वत्स को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है।’’

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेल 2022 में मनीष कौरव द्वारा कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की

उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की पैरा कैनो केएल3 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन और कांस्य पदक जीतने के लिए मनीष कौरव को बधाई। यह बेहद उत्कृष्ट उपलब्धि है, जो उनके विशुद्ध समर्पण का परिणाम है!’’

प्रधानमंत्री ने अन्य पदक विजेताओं को भी बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने Dadasaheb Phalke पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर वहीदा रहमान को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने 69वें राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए गए सभी कलाकारों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार से सम्मानित प्रत्येक कलाकार ने भारतीय सिनेमा में अनुकरणीय योगदान दिया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को वरिष्ठ अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने लोकप्रिय कलाकारों अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सैनन सहित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की पोस्ट में कहा, “ 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित सभी लोगों को बधाई। पुरस्कार ग्रहण करने वाले प्रत्येक शख्स ने भारतीय सिनेमा में अनुकरणीय योगदान दिया है।”

उन्होंने कहा, “ मैं दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित की गईं वहीदा रहमान जी को भी विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं।”

वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा अगस्त में की गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी की ‘मजबूत और संवेदनशील’ सरकार इजराइल से प्रत्येक भारतीय को सुरक्षित लाएगी: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत और संवेदनशील सरकार है जो इजराइल में फंसे प्रत्येक भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इजराइल से 200 से अधिक भारतीयों के पहले जत्थे को सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार की प्रशंसा की और इसे ‘अभूतपूर्व बचाव मिशन’ बताया।

उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब वहां इस तरह का भयावह दृश्य है, ऐसे में एक संवेदनशील और सुदृढ़ सरकार मजबूत कदम उठा रही है। ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत विशेष विमान से 212 भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया गया है। यह पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है।’’

छात्रों सहित भारतीयों का पहला जत्था शुक्रवार को तड़के एक विशेष उड़ान से इजराइल से स्वदेश लौटा।

भारत ने हमास के चरमपंथियों द्वारा शनिवार को इजराइल पर हमले किये जाने के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ चलाया है।

उन्होंने कहा कि यह सफल अभियान दिखाता है कि मुश्किल वक्त में भी यदि किसी सरकार में जनता के लिए 24 घंटे काम करने की क्षमता और धैर्य है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है।

भाटिया ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को समझना चाहिए कि सरकार इजराइल में फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की जिम्मेदारी पूरी कर रही है और संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां भारतीयों से शांत और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं। और हम सुनिश्चित करेंगे कि वे सभी सुरक्षित भारत लौटें। यह हमारी आपके लिए प्रतिबद्धता है।’’

भाटिया ने कहा, ‘‘हम युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ‘ऑपरेशन अजय’ को चलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

भाटिया ने कहा, ‘‘पहले हम अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों को युद्धग्रस्त क्षेत्रों से उनके नागरिकों को वापस लाने के लिए अभियान चलाते हुए देखते थे। वे दूसरे देशों के नागरिकों की भी मदद करते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज यह बड़ा बदलाव आया है कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार है जिसके पास दृढ़ इच्छाशक्ति है। भारत आज न केवल अपने नागरिकों की रक्षा करता है बल्कि संकट के दौरान दूसरे देशों के नागरिकों की भी मदद करता है।’’

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 4200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 23 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, खेल, पर्यटन, आपदा शमन और बागवानी क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देंगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में एक कार्यक्रम में जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें 21,398 पॉली-हाउस, सेब के बागान, सड़कों के दोहरीकरण के पांच कार्य और राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित कार्य और 32 पुलों का निर्माण शामिल है।

इनमें आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करना, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार तथा चारधाम की तर्ज पर मानसखंड क्षेत्र में मंदिरों का विकास भी शामिल है।

कठिन घड़ी में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं: प्रधानमंत्री मोदी

**EDS: SCREENSHOT VIA PMINDIA WEBSITE** Jagdalpur: Prime Minister Narendra Modi addresses during an event organised for laying of foundation stone of various developmental projects, at Jagdalpur in Bastar district, Tuesday, Oct. 3, 2023. (PTI Photo)(PTI10_03_2023_000120A)

प्रधानमंत्री मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की। मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को “आतंकवादी हमला” करार देते हुए इसकी निंदा की।