मध्यप्रदेश : ASI ने भोजशाला (कमाल मौला मस्जिद) परिसर का सर्वेक्षण शुरू किया

धार के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा, ‘‘भोजशाला में सर्वेक्षण शुरू हो गया है। हमने एएसआई टीम को इसके संचालन के लिए साजो-सामान संबंधी समस्त आवश्यक सहायता प्रदान की है। इस कार्य के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं और शहर में शांति है।’’

मध्य प्रदेश सीमा पर करीब 80 लाख रुपये की स्मैक रखने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस ने भिंड जिले में उत्तर प्रदेश से लगती सीमा पर एक चेकपोस्ट पार करने की कोशिश करते समय 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 818 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ) जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले नशीली दवाओं और अवैध नकद के प्रवाह को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि मंगलवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बरही इलाके में चेकपोस्ट पर बदांयू के अनिल नामक एक व्यक्ति के पास से स्मैक जब्त की गई।

यादव ने कहा, “पुलिस ने कुछ दूरी पर एक व्यक्ति को कार से उतरते और पैदल चेक पोस्ट पार करने की कोशिश करते देखा। उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।”

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बदांयू के अनिल को ‘एनडीपीएस’ कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से 13 मई के बीच चार चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके तहत मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से 13 मई के बीच चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।

आतंकी-गैंगस्टर के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, पंजाब-हरियाणा समेत 30 जगहों पर छापेमारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों की साठगांठ के मामले की जांच के तहत मंगलवार को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में छापे मारे।

मप्र : रायसेन में गैस टैंकर के गड्ढे में गिरने से लगी आग, चालक समेत दो लोगों की मौत

थाना प्रभारी रजत सराठे ने कहा कि एलपीजी ले जा रहे टैंकर के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन गड्डे में गिर गया। उन्होंने बताया कि इससे टैंकर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर चालक और खलासी की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर, जबलपुर हवाई अड्डों की टर्मिनल इमारतों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश में ग्वालियर और जबलपुर हवाई अड्डों की टर्मिनल इमारतों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य मंत्री तथा नेता इस कार्यक्रम के लिए ग्वालियर हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर नए हवाई अड्डे का उद्घाटन बदलते भारत के विकास का एक नया कीर्तिमान है।

सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में केवल चार हवाई अड्डे हैं लेकिन आगामी दिनों में यह संख्या बढ़ाकर 10 करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि जबलपुर में हवाई अड्डा टर्मिनल एक लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला है।

सिंधिया ने बताया कि रीवा, सतना और दतिया में जल्द ही नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे और इसके बाद उज्जैन, गुना तथा शिवपुरी में हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभी मध्य प्रदेश में हर सप्ताह करीब 1,000 उड़ानों का संचालन किया जा रहा है जो पहले की 490 उड़ानों की संख्या से कहीं अधिक है।

केंद्रीय मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत ने एक साथ 15 हवाई अड्डा टर्मिनल के उद्घाटन के साथ इतिहास रच दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया और 14 अन्य हवाई अड्डों की टर्मिनल इमारतों का उद्घाटन या शिलान्यास कर इस दिन को भारतीय विमानन के इतिहास में हमेशा के लिए ऐतिहासिक बना दिया है।’’

उन्होंने कहा कि ग्वालियर हवाई अड्डे का निर्माण महज 16 महीनों में करके इसका उद्घाटन एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

सिंधिया ने कहा कि इन विमानन परियोजनाओं ने यात्रियों की सुविधा में एक नया अध्याय जोड़ा है।

MP सचिवालय भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मध्य प्रदेश राज्य सचिवालय की बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इंदौर के दो भाइयों ने 1,900 से ज्यादा बाल विवाह रोककर विश्व कीर्तिमान बनाया

पश्चिमी मध्यप्रदेश में पिछले 32 सालों के दौरान 1,965 बाल विवाह रोकने के इंदौर के दो भाइयों के दावे को परखने के बाद ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने उनके इस अभियान को विश्व कीर्तिमान का दर्जा दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने महेंद्र पाठक (52) और उनके बड़े भाई देवेंद्र कुमार पाठक (56) के नाम ‘‘बाल विवाह रोकने के सबसे लम्बे अभियान’’ के शीर्षक से विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र जारी किया है।

इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह की उपस्थिति में ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ की ओर से पाठक बंधुओं को यह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

प्रमाणपत्र में दर्ज है कि पाठक बंधुओं ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से पांच अप्रैल 1992 से 26 फरवरी 2024 तक 1,965 बाल विवाह रोके।

अधिकारियों ने बताया कि पाठक बंधु बाल विवाह के खिलाफ महिला और बाल विकास विभाग के “लाडो अभियान” के उड़नदस्ते से जुड़े हैं तथा वे इंदौर और पश्चिमी मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में बाल विवाह रोकने की दिशा में काम करते हैं।

बाल विवाह निरोधक उड़नदस्ते के प्रभारी महेंद्र पाठक ने “पीटीआई-भाषा” से कहा,” गुजरे बरसों के दौरान बाल विवाह में हालांकि कमी आई है, लेकिन खासकर लड़कियों के बाल विवाह अब भी थमे नहीं हैं।”

उन्होंने बताया कि अक्सर लड़कियों के परिजन सामाजिक कुरीतियों और गरीबी के चलते उनका बाल विवाह कर देते हैं, तो कई बार लड़कियों के घर से भागकर प्रेम विवाह करने की आशंका के चलते भी उनका बाल विवाह कर दिया जाता है।

पाठक ने कहा,” कम उम्र में लड़कियों की शादी का एक दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह भी है कि कई परिजन सोचते हैं कि अगर उनकी बेटी का जल्दी विवाह हो जाएगा, तो वह समाज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से बची रहेगी।”

देश में 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 साल से कम आयु की लड़की की शादी बाल विवाह की श्रेणी में आती है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत दोषी को दो वर्ष तक के सश्रम कारावास अथवा एक लाख रुपये तक के जुर्माने या दोनों सजाओं का प्रावधान है।

मध्य प्रदेश: ‘जब भी उज्जैन में कुंभ मेला होता है तो BJP जीतती है’ CM मोहन यादव

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा सरकार भारी जनसमर्थन से बनी है। यह हमारा रिकॉर्ड रहा है कि जब भी उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होता है तो हम मध्य प्रदेश और केंद्र में सरकार बनाते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल के विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी का नारा है ‘‘मोदी के मन में मध्य प्रदेश (एमपी), एमपी के मन में मोदी’’।

मप्र: सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के बड़झर घाट के पास एक वाहन के पलट कर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।