भारत-चीन ने LAC से सैनिकों को हटाने व अन्य मुद्दों के हल के लिए बातचीत की

भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं बैठक हुई और‍ दोनों पक्षों ने इसमें वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएएसी) से पूरी तरह से सैनिकों को हटाने और शेष मुद्दों को हल करने पर विचार-विमर्श किया।

केन्या के डॉक्टर भारत के हेल्थ सेक्टर से हुए प्रभावित, भारत आकर करना चाहते हैं प्रैक्टिस – विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के सचिव दम्मू रवि ने बताया कि वे (केन्या) चाहते हैं कि भारत के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनके देश में विजिट करें। इसके अलावा उनके डॉक्टर और इंटर्न भारत में आकर हमारे देश के डॉक्टरों से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं।