दिल्ली : कांग्रेस ने उपराज्यपाल से छठ पूजा त्योहार को ‘मद्यनिषेध’’ दिवस’ घोषित करने का आग्रह किया

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर उनसे छठ पूजा त्योहार को ‘मद्यनिषेध’’ दिवस घोषित करने का अनुरोध किया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी में डेंगू के मामलों में वृद्धि का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने उपराज्यपाल से चौबीसों घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति और धार्मिक स्थानों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि अगर छठ पूजा से संबंधित उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस ने शहर की आम आदमी पार्टी सरकार पर छठ पूजा को मद्यनिषेध दिवस की सूची से बाहर कर राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले पूर्वाचल के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया।