पिछले चार महीने में छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गए, 125 गिरफ्तार और 150 ने किया आत्मसमर्पण

पिछले साल के अंत में, नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति की विस्तृत समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ सक्रिय रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

‘इंडिया’ गठबंधन दे रहा है कड़ी चुनौती, भाजपा के काम नहीं आ रहा राम मंदिर मुद्दा: पृथ्वीराज चह्वाण

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के अलग रहने के कारण विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) उतना शक्तिशाली बनकर नहीं उभरा, जितना कि सोचा गया था लेकिन यह लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी चुनौती दे रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया… Continue reading ‘इंडिया’ गठबंधन दे रहा है कड़ी चुनौती, भाजपा के काम नहीं आ रहा राम मंदिर मुद्दा: पृथ्वीराज चह्वाण

अमित शाह शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार अमित शाह बृहस्पतिवार को गांधीनगर में तीन रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। शाह शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भाजपा की गुजरात इकाई के प्रवक्ता यज्ञनेश दवे ने कहा, ‘‘गृह मंत्री शाह अपना पहला रोड शो अहमदाबाद जिले के साणंद कस्बे में और दूसरा गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में करेंगे। उनका तीसरा रोड शो अहमदाबाद शहर में होगा, जिसमें घाटलोदिया, नारणपुरा और वेजलपुर जैसे इलाके शामिल होंगे।’’

उन्होंने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ भाजपा नेता शाह शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

दवे ने कहा कि रोड शो करने के बाद शाह अहमदाबाद शहर के वेजलपुर इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

शाह बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे और अपने चुनाव अभियान का प्रबंधन करने वालों के साथ बैठकें कीं।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मारे 29 नक्सली, सुरक्षा बलों को कैसे मिली थी सटीक खुफिया इनपुट?

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मंगलवार की शाम नक्स उग्रवाद की कमर तोड़ने वाली एक खबर आई। सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन चला कर 29 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें नक्सली कमांडर शंकर राव, ललिता और राजू जैसे कुख्यात नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए हैं, जो सुरक्षा बलों पर हमले के कई मामलों में… Continue reading छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मारे 29 नक्सली, सुरक्षा बलों को कैसे मिली थी सटीक खुफिया इनपुट?

दिल जीतने में विश्वास करती है भाजपा, कश्मीर में ‘कमल’ खुद ही खिलेगा: अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ और युवाओं पर गोलीबारी की घटनाएं उनके शासन के दौरान हुईं।

शाह ने प्रतिद्वंद्वी दलों के इस आरोप को खारिज किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कश्मीर के लोगों के कल्याण से अधिक रुचि वहां की जमीन में है। शाह ने कहा कि भाजपा को कोई जल्दी नहीं और पार्टी लोगों का दिल जीतने में विश्वास करती है और इससे अंतत: ‘कमल’ पूरी घाटी में खिलेगा।

कमल भाजपा का चुनाव चिह्न है।

यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित तिथि (30 सितंबर) के अनुसार होंगे। मंत्री ने कहा, ”इस पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।”

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने कश्मीर के युवाओं का शोषण किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इन तीन दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को बढ़ने नहीं दिया… सुरक्षा के बहाने हमारे कश्मीरी युवाओं का शोषण किया गया। मैं (नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष) फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी से पूछना चाहता हूं – जिनके शासन में सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ हुए, ये तीन पार्टियां हैं जिन्होंने कश्मीर के बच्चों पर गोली चलाई और उनके हाथ में बंदूक थमायी?’’

गृह मंत्री ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करने के बाद आतंकवाद, पथराव और पाकिस्तान प्रायोजित हमलों को खत्म करके शांति बहाल की और विकास सुनिश्चित किया।

उन्होंने कहा, “मोदीजी ने जम्मू कश्मीर में शांति बहाल की। पिछले 70 वर्षों से आतंकवाद और आंदोलन के कारण जम्मू कश्मीर पिछड़ा हुआ है।”

उन्होंने कहा, “मोदी ने आतंकवाद, फर्जी मुठभेड़, पथराव और पाकिस्तान प्रायोजित हमलों को खत्म करने के लिए कदम उठाये, जिससे जम्मू कश्मीर में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।”

भाजपा के प्रतिद्वंद्वी दलों ने लोगों से भाजपा और उससे जुड़े संगठनों को वोट न देने के लिए कहा है और उनका दावा है कि सत्तारूढ़ दल को कश्मीर के लोगों के कल्याण से अधिक रुचि कश्मीर की जमीन में है।

शाह ने एक चुनावी सभा में कहा, “मैं कश्मीरी युवाओं के बीच पैदा की जा रही इन गलतफहमियों को दूर करना चाहता हूं कि भाजपा कश्मीर की जमीन जबरदस्ती छीनना चाहती है। भाजपा उन लोगों में से नहीं है जो जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करते हैं, बल्कि वह लोगों का दिल जीतने में विश्वास करती है।”

शाह यहां जुगल किशोर के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे जो जम्मू संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

शाह ने कहा कि भाजपा को कोई जल्दबाजी नहीं है क्योंकि वह जानती है कि लोगों के प्यार से पार्टी का चिह्न ‘कमल’ घाटी में अपने आप खिलेगा। उन्होंने कश्मीर में लोगों से कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को वोट नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि इन दलों ने पिछले सात दशकों में उनका शोषण किया है।

गृह मंत्री ने कहा कि ‘कमल’ को वोट मोदी के लिए वोट है जिनकी सरकार के तहत जम्मू कश्मीर देश के सभी हिस्सों में सबसे अधिक लाभान्वित हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया जिन्होंने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ के अपने नारे के लिए इस भूमि पर सर्वोच्च बलिदान दिया।

उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 की बुरी छाया अब चली गई है और तिरंगा देश के बाकी हिस्सों की तरह पूरे जम्मू कश्मीर के शान से लहरा रहा है।”

उन्होंने कहा कि किसी में भी पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने की ताकत नहीं है और अब जम्मू कश्मीर के कोने-कोने में केवल ‘भारत माता की जय’ के नारे से हवा गूंजते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘परिवर्तन मोदी के कारण हुआ। पीडीपी कह रही थी कि अगर अनुच्छेद 370 हटा दिया गया तो तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं बचेगा, लेकिन मैं महबूबा को बताना चाहता हूं कि हम चले जाएंगे लेकिन तिरंगा हमेशा रहेगा और सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा के साथ लहराएगा।”

अब्दुल्ला कहते थे कि अगर मोदी 10 बार भी सत्ता में आ जाएं तो भी भाजपा अनुच्छेद 370 को रद्द नहीं कर पाएगी, लेकिन ”मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में ही ऐसा कर दिया।”

शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और जो युवा हाथों में पत्थर लेकर चलते थे, वे अब लैपटॉप से लैस हैं और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से महिलाओं, अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) सहित समाज के विभिन्न वर्गों के अधिकार की बहाल भी हुए, जिन्हें कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर दिया था।

वर्ष 2014 के बाद से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बजट को कई गुना बढ़ाया गया, जिसका उपयोग उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने लोगों के कल्याण के लिए किया।

उन्होंने 50 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को आतंकी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के लिए बर्खास्त किये जाने की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए कहा, “उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति सुनिश्चित की और आतंकवाद से जुड़े लोगों को बाहर का रास्ता भी दिखाया।”

गृह मंत्री शाह ने लोगों को आश्वासन दिया कि मोदी सरकार जम्मू शहर के समान सीमावर्ती गांवों का विकास करेगी, पर्यटकों की संख्या तीन करोड़ तक पहुंचाएगी और हर घर में पाइप के जरिए घरेलू गैस उपलब्ध कराने के अलावा सीमा पर्यटन को प्रोत्साहित करेगी।

दिल जीतने में विश्वास करती है भाजपा, ‘कमल’ खुद ही खिलेगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिद्वंद्वी दलों के इस आरोप को मंगलवार को खारिज किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कश्मीर के लोगों के कल्याण से अधिक रुचि वहां की जमीन में है। शाह ने कहा कि भाजपा लोगों का दिल जीतने में विश्वास करती है और इससे अंतत: ‘कमल’ पूरी घाटी में खिलेगा।

कमल भाजपा का चुनाव चिह्न है।

शाह ने कश्मीरी युवाओं तक पहुंच बनाने का प्रयास करते हुए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की आलोचना की और आरोप लगाया कि ये पार्टियां घाटी में फर्जी मुठभेड़ों और युवाओं पर गोलीबारी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करने के बाद आतंकवाद, पथराव और पाकिस्तान प्रायोजित हमलों को खत्म करके शांति बहाल की और विकास सुनिश्चित किया।

भाजपा के प्रतिद्वंद्वी दलों ने लोगों से भाजपा और उससे जुड़े संगठनों को वोट न देने के लिए कहा है और उनका दावा है कि सत्तारूढ़ दल को कश्मीर के लोगों के कल्याण से अधिक रुचि कश्मीर की जमीन में है।

शाह ने एक चुनावी सभा में कहा, “मैं कश्मीरी युवाओं के बीच पैदा की जा रही इन गलतफहमियों को दूर करना चाहता हूं कि भाजपा कश्मीर की जमीन जबरदस्ती छीनना चाहती है। भाजपा उन लोगों में से नहीं है जो जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करते हैं, बल्कि वह लोगों का दिल जीतने में विश्वास करती है।”

शाह यहां जुगल किशोर के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे जो जम्मू संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

शाह ने कहा कि भाजपा को कोई जल्दबाजी नहीं है क्योंकि वह जानती है कि लोगों के प्यार से पार्टी का चिह्न ‘कमल’ घाटी में अपने आप खिलेगा। उन्होंने कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर लोगों का शोषण करने का आरोप लगाया और लोगों से इन दलों को वोट नहीं देने को कहा।

उन्होंने कहा, “इन तीन दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को विकसित नहीं होने दिया… सुरक्षा के बहाने हमारे कश्मीरी युवाओं का शोषण किया गया। मैं (नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष) फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी से पूछना चाहता हूं कि किसके शासन में सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ हुईं? और कश्मीर के बच्चों पर गोली किसने चलाई, उनके हाथ में बंदूकें किसने थमाईं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये तीन पार्टियां इन सब के लिए जिम्मेदार हैं। नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में शांति बहाल की और क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त किया। पिछले 70 वर्षों से आतंकवाद और आंदोलन के कारण जम्मू कश्मीर पिछड़ा हुआ है। मोदी ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, पथराव और अलगाववाद को खत्म करके विकास का मार्ग प्रशस्त किया।’’

इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं बदला: अमित शाह का राहुल पर तंज

शाह ने कहा, ‘‘वह (इंदिरा), उनके बेटे राजीव गांधी और बाद में सोनिया गांधी सभी सत्ता में आए और चले गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हम राहुल गांधी के वादे पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?’’

कांग्रेस झूठ फैला रही है, भाजपा आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देगी : अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी ने अपने 10 साल के शासनकाल में माओवादी हिंसा को खत्म कर दिया, लेकिन छत्तीसगढ़ में कुछ हद तक यह अब भी व्याप्त है।

भाजपा आरक्षण की समर्थक, न समाप्त करेंगे न करने देंगे: शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों, आदिवासियों व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का समर्थन करती है। उन्होंने कहा,‘‘हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।’’

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस बारे में झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है।

अलवर जिले के हरसोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह दावा किया। इस सभा का आयोजन अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में किया गया था।

शाह ने कहा,‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं… कांग्रेस गलतफहमी फैला रही है विशेषकर दलित व आदिवासी भाइयों में कि भाजपा आरक्षण समाप्त करने वाली है। मेरी बात ध्यान से सुनो। आरक्षण चाहे दलितों को, आदिवासियों का हो या पिछड़ा वर्ग का… भाजपा इसका समर्थन करती है। हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।’’

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने कहा,‘‘ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी स्वयं आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं।’’

शाह ने कांग्रेस को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) विरोधी पार्टी बताते हुए कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी ओबीसी की विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस पार्टी ने सालों तक अन्याय किया। काका कालेलकर रिपोर्ट को दबाकर रखा। मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर रखा। मोदी जी ने आकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। केंद्र के सारे दाखिलों में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया है। मैं आपको बताता हूं … हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं आपको बताता हूं … हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।’’

लोकसभा चुनाव: अमित शाह ने कन्याकुमारी में रोड शो किया

शाह ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए अपने वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। वह पूरे रास्ते पार्टी का कमल चिह्न लिये हुए थे। इस दौरान पार्टी के सदस्यों ने “एक बार फिर मोदी सरकार”, “भारत माता की जय” और “एक बार फिर पोन्नार” के नारे लगाए।