Punjab Election 2022: BJP ने पहली सूची जारी की, 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई।

पंजाब में बीजेपी के इंचार्ज दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। बीजेपी नेता ने कहा, ”हमने हर किसी को इस लिस्ट में शामिल करने की कोशिश की है। चूंकि पंजाब किसानी वाला प्रदेश है इसलिए हमने 34 में से 12 किसान परिवार से संबंध रखने वाले लोगों को टिकट दिया है।”

Image

हमारे 34 उम्मीदवारों की लिस्ट में 8 दलित परिवार के लोग हैं। 13 सिख परिवार से संबंध रखने वाले लोगों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा हमारी लिस्ट में डॉक्टर्स, वकील, खिलाड़ी, युवा, महिला और पूर्व आईएएस भी शामिल हैं।

Image
Image