Punjab: मान सरकार का फैसला : अब पेट्रो कार्ड से मंत्रियों की गाड़ियों में भरा जाएगा तेल, महीने की पांच तारीख को देना होगा हिसाब…

Punjab CM Bhagwant Mann announce 300 units of free electricity for residents of the state. Tribune photo

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरु की है, सीएम मान ने अपने मंत्रियों को मिली गाड़ियों के लिए पेट्रो कार्ड/फ्लीट कार्ड की सुविधा शुरु की है। राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय ने मंत्रियों के साथ चलने वाले ड्राइवरों को कहा कि वह पेट्रोल पंप पर पेट्रो कार्ड की सुविधा उपलब्ध होने पर ही गाड़ी में तेल डलवाएंगे।

सीएम मान ने ड्राइवरों को खास तौर पर निर्देश दिए है कि पंप से मिली कंप्यूटराइज्ड पर्ची पर गाड़ी का नंबर अनिवार्य रुप से लिखवाएं अपने पेट्रोल\डीजल के बिल लॉगबुक भरने के बाद हर महीने की पांच तारीख तक पंप से मिली दोनों पर्ची कंप्यूटराइज्ड और मैनुअल समेत पूर्ण रुप से मुकम्मल और सत्यापन करवाकर जमा करवाएं। साथ ही समरी शीट पर रकम के साथ-साथ पैसे भी लिखें।

इसी के साथ ड्राइवरों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी महीने का बिल निश्चित तारीख तक ना जमा होने की सूरत में पेट्रो कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा और पेट्रो कार्ड के खो जाने की सूरत में ड्राइवर से पैसे जमा करवाए जाएंगे। साथ ही ड्राइवरों को हिदायत भी दी है कि तय सीमा से ज्यादा पेट्रोल ना डलवाएं ऐसा करने की सूरत में जिम्मेदार गाड़ी का ड्राइवर ही होगा।

ड्राइवरों से कहा गया है कि वह समरी शीट पर सारी जानकारी जैसे कि ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर, गाड़ी नंबर और गाड़ी के अलॉटी मंत्री का नाम और मीटर रीडिंग शुरू से खत्म तक सही और साफ-सुथरा भरे और ड्राइवर के हस्ताक्षर और बटालियन नंबर लिखे