Delhi CM अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- फौज में भर्ती होने की दी जाएगी ट्रेनिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद दिवस से पहले छात्रों के लिए बड़ा एलान किया। केजरीवाल ने बताया कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने जिस सैनिक स्कूल की घोषणा की थी उसका नाम “शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल” होगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बुधवार 23 मार्च शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों को फांसी दी गई थी। बुधवार को इन तीनों की शहादत का दिन भी है। इस पर दिल्ली सरकार एक महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। केजरीवाल ने कहा आपको पता है कि 20 दिसंबर 2021 को हमारी कैबिनेट ने निर्णय लेकर एलान किया था हम एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां फौज में जाने के लिए बच्चों की ट्रेनिंग होगी। ताकि वो एनडीए,नेवी और एयरफोर्स में जा सकें।