Covid 19 Update : कोरोना केस में 27% की भारी उछाल, भारत में पिछले 24 घंटे में आए ढाई लाख नए केस

covid_cases

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो रही है। कोरोना के नए मामले अपने पीक की ओर बढ़ते हुए ढाई लाख तक पहुंच गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,47,417 नए केस मिले हैं और इसके साथ ही एक्टिव मामलों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 84 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं।

आंकड़ों के के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11% है।

बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 52 हजार 697 ज्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है।

वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 35 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 84 हजार 825 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।