Corona In Haryana: हरियाणा में कोरोना के 54 हजार 814 केस, 17 दिन में 52 लोगों की Covid-19 से मौत…

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से 17 जनवरी को 12 लोगों की मौत हुई है। यह तीसरी लहर में अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। 6 महीने पहले 5 जुलाई 2021 को हरियाणा में एक ही दिन में 12 मौतें हुई थी। कोरोना की तीसरी लहर में इस माह में 17 दिनों में 52 मौतें हो गई हैं। प्रदेश में अब तक 10116 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

नए केस 9204

17 जनवरी को कोरोना के नए केस 9204 आए हैं। राहत की बात है कि ओमिक्रॉन के अब केवल दो ही केस एक्टिव हैं। 206 मरीज ठीक चुके हैं। नए केस बढ़ने से पॉजिटिवटी रेट 22.80 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 92.41 प्रतिशत है। कुल एक्टिव केस 54814 हैं।

करनाल में सबसे ज्यादा चार की मौत

17 जनवरी को गुरुग्राम में 2, फरीदबाद में 1,करनाल में 4, अंबाला में 1, यमुनानगर में 2, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई।

सैंपल का आंकड़ा होता जा रहा है कम

17 जनवरी को प्रदेश में केवल 32566 सैंपल ही लिए गए, जबकि 16 जनवरी को भी 44244 थे। वहीं 15 जनवरी को 46025 सैंपल लिए गए। 14 जनवरी को 48623 सैंपल लिए गए। पिछले चार दिनों से कोरोना सैंपल लेने का आंकड़ा गिरता जा रहा है।

17 दिनों में हुई मौतें

17 जनवरी- 12

16 जनवरी- 6

15 जनवरी- 7

14 जनवरी- 6

13 जनवरी- 2

12 जनवरी- 3

11 जनवरी- 3

10 जनवरी- 5

9 जनवरी- 0

8 जनवरी- 2

7 जनवरी- 3

6 जनवरी- 1

5 जनवरी- 0

4 जनवरी- 2

3 जनवरी- 0

2 जनवरी- 0

1 जनवरी- 0

बतां दे हरियाणा में सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों को अगर वैक्सीन नहीं लगी तो उन्हें स्कूल में “Entry” नहीं दी जाएगी।