महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान होगा शुरु…

कांग्रेस महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत  की अभियान शुरू करेगी।

रणजीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि महंगाई मुक्त भारत अभियान में सभी लोग शामिल हों फिर चाहें हमारे और आपके बीच मतभेद ही क्यों ना हों, देश के लिए एक होकर महंगाई मुक्त भारत अभियान में शामिल हो।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा- ” वोट हासिल करने के लिए पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर,पीएनजी और सीएनजी के दाम 137 दिनों तक बिना किसी बदलाव के रखने के बाद पिछला एक सप्ताह हर घर के बजट के लिए एक बुरे सपने के रुप में रहा।

बता दें कि देश में एक बार फिर पेट्रोल  और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसके विरोध में कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरु करेगी।

बता दें कि कांग्रेस ने 12 दिसंबर 2021 को भी महंगाई के खिलाफ जयपुर में महारैली की थी। जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, हरीश चौधरी, और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे।