चंडीगढ़ वासियों को जल्द मिलेगा सुप्रीम कोर्ट से न्याय: डॉ. अहलूवालिया

सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी को हुए मेयर चुनाव में अनियमितताओं पर कड़ा संज्ञान लिया। आज के घटनाक्रम ने भाजपा को बेनकाब कर दिया है, जो धांधली में शामिल थी। जब सुप्रीम कोर्ट ने अनिल मसीह से पेन से मतपत्र रद्द करने के बारे में पूछा तो अनिल मसीह ने स्वीकार किया कि उन्होंने 8… Continue reading चंडीगढ़ वासियों को जल्द मिलेगा सुप्रीम कोर्ट से न्याय: डॉ. अहलूवालिया

फ़िरोज़पुर ड्रग मामले में पैरोल जंपर साथी के साथ गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्करों, पैरोल जंपर तथा उद्घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में विशेष कमेटियों का गठन कर असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी सोमैया मिश्रा ने… Continue reading फ़िरोज़पुर ड्रग मामले में पैरोल जंपर साथी के साथ गिरफ्तार

चंडीगढ़ मेयर मामले में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर चलेगा मुकदमा: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाना होगा। क्योंकि वह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आरओ (RO) द्वारा चिह्नित किए गए मतपत्रों की जांच करेगा। शीर्ष अदालत ने मतगणना का पूरा वीडियो भी मांगा है। सुप्रीम कोर्ट… Continue reading चंडीगढ़ मेयर मामले में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर चलेगा मुकदमा: सुप्रीम कोर्ट

शुभमन गिल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ‘स्टेट आइकन’ के रूप में किया गया नामित

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को ‘स्टेट आइकन’ के रूप में नामित किया है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों, विशेषकर युवाओं के बीच लोकप्रिय पंजाब निवासी शुभमन गिल को ‘स्टेट आइकॉन’ नियुक्त किया गया… Continue reading शुभमन गिल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ‘स्टेट आइकन’ के रूप में किया गया नामित

आप पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर बोले चंडीगढ़ AAP अध्यक्ष, कहा- धमकी दी गई या खरीद लिए गए

रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के तीन चंडीगढ़ पार्षदों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद चंडीगढ़ आप अध्यक्ष सनी सिंह अहलूवालिया ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा द्वारा धमकी दी गई थी या लाई गई थी। भाजपा ने ऑपरेशन लोटस लॉन्च किया सनी सिंह अहलूवालिया ने कहा,कि ऑपरेशन… Continue reading आप पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर बोले चंडीगढ़ AAP अध्यक्ष, कहा- धमकी दी गई या खरीद लिए गए

MSP पर खरीद के लिए किसानों के साथ पांच वर्षीय समझौता करने का प्रस्ताव दिया: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीषूय गोयल ने किसान नेताओं के साथ वार्ता समाप्त होने के बाद रविवार देर रात कहा कि सरकार ने सहकारी समितियों एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित) और नाफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दालें खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा एमएसपी पर कपास की फसल खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया गया है।

केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच रविवार शाम को चंडीगढ़ में शुरू हुई चौथे दौर की बातचीत देर रात समाप्त हुई।

गोयल ने बैठक समाप्त होने के बाद कहा कि किसानों के साथ वार्ता सद्भावनापूर्ण माहौल में हुईं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नाफेड को एमएसपी पर दालें खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया है।’’

गोयल ने कहा, ‘‘हमने प्रस्ताव दिया है कि भारतीय कपास निगम (सीसीआई) एमएसपी पर कपास की फसल खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करेगा।’’

किसान उपज के एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय किसान नेताओं के साथ बैठक के लिए सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान पहुंचे थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में शामिल हुए। यह बैठक रात करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई थी।

केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच इससे पहले आठ, 12 और 15 फरवरी को मुलाकात हुई लेकिन बातचीत बेनतीजा रही थी।

यह बैठक ऐसे वक्त हुई है, जब हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनौरी में डटे हुए हैं तथा किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।

एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन तथा कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं।

किसानों और मंत्रियों की बैठक से पहले, दिन में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने घोषणा की कि फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने का केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार से तीन दिन तक पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के आवासों का घेराव किया जाएगा।

एसकेएम के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि वे मंगलवार से बृहस्पतिवार तक सांसदों, विधायकों और जिला इकाइयों के अध्यक्षों सहित भाजपा की पंजाब इकाई के नेताओं के आवासों के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।

राजेवाल ने लुधियाना में एसकेएम नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह भी निर्णय लिया गया है कि वे राज्य के सभी टोल अवरोधकों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और उन्हें 20 से 22 फरवरी तक सभी यात्रियों के लिए नि:शुल्क बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि एसकेएम स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में अनुशंसित एमएसपी के लिए ‘सी-2 प्लस 50 प्रतिशत फॉर्मूले’ से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेगा। इस बैठक में किसान नेता बलकरण सिंह बराड़ और बूटा सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए।

वहीं, बातचीत से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार को टाल-मटोल की नीति नहीं अपनानी चाहिए और आचार संहिता लागू होने से पहले किसानों की मांगें माननी चाहिए।

लोकसभा चुनाव की घोषणा अगले माह की जा सकती है।

डल्लेवाल ने शंभू सीमा पर संवावदाताओं से कहा, ‘‘मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि वह टाल-मटोल की नीति न अपनाये।’’

उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि वह आचार संहिता लागू होने तक बैठकें जारी रखेगी और फिर कहेगी कि आचार संहिता लागू हो गई है एवं हम कुछ नहीं कर सकते ….(फिर भी) ‘‘किसान वापस नहीं लौटेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को आचार संहिता लागू होने से पहले हमारी मांगों का समाधान तलाशना चाहिए।’’

उधर, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी और कुछ खापों ने पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक पंचायत में हिस्सा लिया।

बैठक के बाद चढ़ूनी ने संवाददाताओं से कहा कि आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने के लिए सभी किसान संगठनों को एकजुट करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि तय वार्ता के चलते कई अन्य फैसले फिलहाल रोक दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत का नतीजा सामने आने के बाद फैसलों की घोषणा की जाएगी।

खाप नेता ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा की खापें आंदोलन के समर्थन में हैं और केंद्र सरकार को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने में देरी नहीं करनी चाहिए।

पंचायत में शामिल हुए एक अन्य खाप नेता ने कहा कि अगर वार्ता विफल रही तो किसान दिल्ली पहुंचेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर पटियाला, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब समेत पंजाब के कुछ जिलों के चुनिंदा इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर लागू प्रतिबंध 24 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

इससे पहले किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर 12 फरवरी से 16 फरवरी तक पंजाब के इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।

भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर को पंजाब के संगरूर में ऐहतियाती तौर पर उतारा गया

भारतीय वायुसेना के एक चिनूक हेलीकॉप्टर को रविवार को पंजाब के संगरूर जिले में एक “तकनीकी खराबी” के बाद ऐहतियाती तौर पर उतारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर दोपहर करीब एक बजे संगरूर के लोंगोवाल के ढाड्रियान गांव में एक खुले मैदान में उतरा।

उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्य और हेलीकॉप्टर, दोनों सुरक्षित हैं।

केंद्र ने हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित पंजाब के इलाकों में बढ़ाया इंटरनेट प्रतिबंध

भारत सरकार के अधीन गृह मंत्रालय ने हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित पंजाब के इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। इस संबंध में जारी आदेशों में कहा गया है कि “सार्वजनिक सुरक्षा और सार्वजनिक आपातकाल को रोकने के लिए, 17 फरवरी, 2024 को 00:00 बजे से 24 फरवरी को 23:59 बजे तक इंटरनेट सेवाओं… Continue reading केंद्र ने हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित पंजाब के इलाकों में बढ़ाया इंटरनेट प्रतिबंध

केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बैठक आज

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने के लिए अध्यादेश लाने तथा अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं तथा केन्द्रीय मंत्रियों के बीच आज रविवार को चौथे दौर की बैठक होनी है। यह बैठक ऐसे वक्त में होनी है जब हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा की… Continue reading केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बैठक आज

सीएम भगवंत मान ने लुधियाना के मां बगलामुखी धाम में टेका माथा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को बगलामुखी धाम में पूजा-अर्चना की और राज्य की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने माता रानी से राज्य की अधिक उत्साह और लगन से सेवा करने का आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने प्रार्थना की और ईश्वर से आशीर्वाद मांगा कि… Continue reading सीएम भगवंत मान ने लुधियाना के मां बगलामुखी धाम में टेका माथा