‘जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है बल्कि भारत का मस्तक है’- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें कि भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त 2019 को पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद से प्रधानमंत्री की कश्मीर की यह पहली यात्रा है।

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी सहित कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘UP से नेहरू-गांधी परिवार की विदाई हो चुकी है’

अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए इसे (गठबंधन) ‘ठगबंधन’ बताया है। उन्होंने धार्मिक स्थलों की आलोचना करने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को धार्मिक स्थलों की आलोचना करने की आदत है, वह कभी भगवान राम का अपमान करते हैं तो कभी सनातन धर्म को कुचलने की बात करते हैं।

विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

विदेशी नागरिकों से कथित रूप से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पुलिस ने खुलासा कर वहां से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 108 में चल रहे एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 4 कार, 18 लैपटॉप, 17 हैडफोन, नेट राउटर आदि बरामद किये हैं।

मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग अमेरिका और अन्य देशों में रहने वाले लोगों के कंप्यूटर में वायरस डाल देते हैं, तथा उसे ठीक करने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए सख्त, बम रखने वाले संदिग्ध को पकड़ने की तैयारी

कर्नाटक के बेंगलुरु में 1 मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बम रखने वाले संदिग्ध को दबोचने के लिए 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है। 2 दिन पहले NIA ने बम ब्लास्ट की इस घटना में एक संदिग्ध को तेलंगाना से गिरफ्तार किया था। इस संदिग्ध की पहचान… Continue reading रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए सख्त, बम रखने वाले संदिग्ध को पकड़ने की तैयारी

भारत का मोबाइल फोन निर्यात पांच गुना होकर 50-60 अरब डॉलर तक पहुंचेगाः अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात आने वाले समय में पांच गुना से अधिक बढ़कर 50-60 अरब डॉलर हो जाएगा।

वैष्णव ने बुधवार को एक वित्त-प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि देश में बने मोबाइल फोन का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह 50-60 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। पिछले साल लगभग 11 अरब डॉलर का मोबाइल निर्यात हुआ था।

इसके साथ ही वैष्णव ने कहा कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार भी 10 लाख के मौजूदा स्तर से बढ़कर 25 लाख हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारत 98 प्रतिशत मोबाइल फोन का आयात करता था लेकिन आज के समय में लगभग 99 प्रतिशत फोन उपकरण भारत में ही बनते हैं।

वैष्णव ने भारत की विकास गाथा पर एक प्रस्तुति साझा करते हुए कहा, “पिछले साल 11 अरब डॉलर के मोबाइल फोन निर्यात किए गए थे। आने वाले दिनों में आप 50-60 अरब डॉलर का निर्यात देखेंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में कार्यरत लोगों की संख्या भी 25 लाख हो जाएगी।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा जबकि 2014 में यह 11वें स्थान पर था।

उन्होंने कहा कि भारत के इस समय पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था होने के समय रेलवे, राजमार्ग, हवाई अड्डे के क्षेत्रों में विशाल बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है।

संचार और रेल मंत्रालय का भी दायित्व संभालने वाले वैष्णव ने कहा कि पिछले साल 5,200 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन जोड़ी गई जो स्विट्जरलैंड के समूचे रेल नेटवर्क के बराबर है।

वैष्णव ने कहा, “चालू वित्त वर्ष में अब तक 4,972 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जा चुकी है। अभी मार्च का पूरा महीना बाकी है। हम इस साल 5,500 किलोमीटर की रेल लाइन जोड़ेंगे।”

आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं दिनेश कार्तिक

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 के सत्र में आखिरी बार हिस्सा लेंगें। कार्तिक आईपीएल 2024 के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर भी फैसला करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले 38 वर्षीय कार्तिक 2008 से आईपीएल के सभी 16 सत्र में खेले हैं। अब… Continue reading आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं दिनेश कार्तिक

विदेश दौरे पर जा रहे सीएम नीतीश कुमार, प्रवासी बिहारियों से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इंग्लैंड रवाना होंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय झा भी जा रहे हैं। साथ ही कुछ नजदीकी अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे। इंग्लैंड में मुख्यमंत्री साइंस सिटी को देखेंगे और कई समारोह में भी शामिल होंगे। जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री का इंग्लैंड कार्यक्रम एक सप्ताह का… Continue reading विदेश दौरे पर जा रहे सीएम नीतीश कुमार, प्रवासी बिहारियों से करेंगे मुलाकात

एनडीए का कुनबा होगा और मजबूत, 400 पार अब होगा संभव?

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी तेजी से अपना कुनबा बढ़ा रही है। अब ओडिशा में भी बीजेपी और बीजद के बीच अलायंस को लेकर बातचीत अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। अगर चुनावी फॉर्मूले पर बात बनी तो बीजेपी-बीजद 15 साल बाद एक बार फिर साथ दिखाई देंगे। जानकारों का कहना है कि BJD के… Continue reading एनडीए का कुनबा होगा और मजबूत, 400 पार अब होगा संभव?

मोदी सरकार का अगला प्रयास भारत को उच्च आय श्रेणी में लाना : किरेन रीजीजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्यान भारत को उच्च आय श्रेणी में लाने पर होगा ताकि देश को दुनिया के विकसित राष्ट्रों में गिना जाये।

रीजीजू ने ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा के साथ साक्षात्कार में कहा कि भारत को दुनिया के विकसित देशों में गिने जाने के लिए प्रति व्यक्ति आय 18 हजार अमेरिकी डॉलर होने की आवश्यकता है और मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में देश को उच्च आय वर्ग वाले देशों में लाने का प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि कई मोर्चों पर पिछड़ने के बावजूद प्रधानमंत्री के ‘आक्रामक और प्रेरक’ नेतृत्व ने भारत को वैश्विक राष्ट्रों की मंडली में शामिल होने के एक और कदम नजदीक पहुंचा दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ”पूरी दुनिया भारत को एक अगुवा के रूप में देखती है, भले ही हम उच्च आय वाले देश नहीं हैं लेकिन हमारा दर्जा काफी हद तक बढ़ गया है।”

रीजीजू ने शौचालय, लोगों के लिए बैंक खाते, खाद्य सुरक्षा जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करने के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं अब मोदी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा, ”एक तरफ भारत का कद वैश्विक समुदाय में बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों की बुनियादी जरूरतों को उनके दरवाजे पर पहुंचाया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, ”कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर हमारे पास 30 या 40 साल पहले नरेन्द्र मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री होता तो हम तीन दशक पहले लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी कर पाते और हम आज कुछ और बात कर रहे होते। ”

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी होने के बाद ही हम जीवन की गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार ने दस वर्षों में वो काम किया, जो पिछले 60 वर्षों में कोई नहीं कर सका, खासकर कांग्रेस। पूरे देश में बैंकिंग सुविधा, 4जी नेटवर्क, भोजन, बैंक खाते, एलपीजी गैस, आपके घर पर लाइट बल्ब, सड़कें, राजमार्ग जैसी चीजें आम लोगों के ये सभी सपने अब हकीकत हैं।”

रीजीजू ने कहा, ”मुझे लगता है कि अगला कदम भारत को उच्च-आय श्रेणी में लाना होगा, जहां आप अपना जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए बहुत अधिक संसाधनों का सृजन करेंगे और कुल मिलाकर यह भारत की आय के स्तर को बढ़ाकर देश को अगले चरण में ले जाएगा क्योंकि हम आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत बनने के बारे में बात कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक पूरी तरह से आत्मनिर्भर और विकसित देश होगा।

रीजीजू ने कहा, ”इसके लिए हमारी प्रति व्यक्ति आय कम से कम 18 हजार अमेरिकी डॉलर होनी चाहिए तभी हम एक अमीर और विकसित देश माने जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रति व्यक्ति आय 2,500 अमेरिकी डॉलर के आस-पास है।

आप ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर बांटी जिम्मेदारियां

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आज कुरुक्षेत्र में राज्य कार्यकारिणी के साथ बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरूक्षेत्र से प्रत्याशी सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे। पाठक… Continue reading आप ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर बांटी जिम्मेदारियां