चंडीगढ़ में जल्द खुलेगा सीबीएफसी का क्षेत्रीय कार्यालय- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं के लिए कारोबार सुगमता को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘भारत टेक्स-2024’ का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक वस्त्र कार्यक्रमों में से एक ‘भारत टेक्स-2024’ का उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने 22 साल से फरार ‘सिमी’ के सदस्य को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) के 47 वर्षीय एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सिमी के सदस्य ने कई भोले-भाले युवाओं को कथित तौर पर गुमराह करने के अलावा प्रतिबंधित संगठन की एक पत्रिका का संपादन भी किया था।

पुलिस के मुताबिक, हनीफ शेख पिछले 22 साल से फरार था।

अधिकारियों ने बताया कि उसे 22 फरवरी को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसावल से पकड़ा गया, जहां वह अपनी पहचान बदलकर एक उर्दू स्कूल में शिक्षक था।

वर्ष 2001 में राष्ट्रीय राजधानी के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में उसके खिलाफ राजद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

राष्ट्रपति मुर्मू सोमवार को ‘पर्पल उत्सव’ का उद्घाटन करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में दिव्यांग जनों के लिए ‘पर्पल उत्सव’ का उद्घाटन करेंगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग ने बयान में कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री तथा विभाग के सचिव इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

मंत्रालय के अनुसार, इस मौके पर 10 हजार से अधिक दिव्यांगजन भी अपने अनुरक्षकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बयान के अनुसार, ‘‘पर्पल उत्सव में सुगम्यता, समावेश और दिव्यांगता अधिकारों के क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठनों के पूरी तरह से समावेशी और संवादपूर्ण स्टॉल होंगे। ‘पर्पल उत्सव’ की प्रमुख गतिविधियों में अमृत उद्यान यात्रा, अपनी दिव्यांगताओं को जानें, पर्पल कैफे, पर्पल कैलीडोस्कोप, पर्पल लाइव एक्सपीरियंस जोन, पर्पल स्पोर्ट्स आदि होंगी।’’

इनेलो की हरियाणा इकाई अध्यक्ष नफे सिंह राठी की झज्जर में गोली मारकर हत्या

हरियाणा के झज्जर जिले में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

पूर्व विधायक राठी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में जा रहे थे, इसी दौरान झज्जर के बहादुरगढ़ शहर में कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया।

इनेलो नेता अभय चौटाला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राठी की झज्जर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया और राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

कांग्रेस की पूरी ऊर्जा केवल एक परिवार को बढ़ाने पर व्यय हुई : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी की सारी ऊर्जा केवल एक परिवार की प्रगति सुनिश्चित करने में खर्च की गयी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में हर तरह के घोटाले होते थे और उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में उन सब पर रोक लगा दी है।

वह द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में गुजरात के ओखा से बेट द्वारका के बीच भारत का सबसे लंबा केबल आधारित पुल भी शामिल है।

मोदी ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, उनमें आम जनता को सुविधाएं मुहैया कराने की इच्छा शक्ति, इरादा और समर्पण नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की पूरी ताकत एक परिवार को आगे बढ़ाने में लगी है। अगर सब कुछ एक ही परिवार के लिए करना होगा तो राष्ट्र निर्माण की याद कैसे आएगी? उनकी (कांग्रेस की) सारी ऊर्जा इस बात पर केंद्रित थी कि पांच साल तक सरकार कैसे चलायी जाये और घोटालों को कैसे छुपाया जाये।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सुदर्शन सेतु’ के बारे में कहा कि उन्होंने छह साल पहले इस पुल की आधारशिला रखी थी और आज इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह मोदी की गारंटी है।’’

लोग चाहते हैं कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें, 400 सीट जीतने के लिए मिलकर काम करेंगे : अजित पवार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि देश की अधिकतर जनता चाहती है कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी घटक इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

यहां बारामती में एक किसान रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि वह अपने ‘होम ग्राउंड’ से अपना अभियान (आगामी लोकसभा चुनाव के लिए) शुरू कर रहे हैं। अजित पवार बारामती से विधायक हैं।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया है और यही कारण है कि मैं आपके सामने खड़ा हूं। आपने मुझे पुणे जिले का प्रभारी मंत्री बनने में मदद की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ देश की 65 प्रतिशत से ज्यादा आबादी नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है। आने वाले दिनों में मैं कड़ी मेहनत करूंगा और हर कोई हैरान रह जाएगा। महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की 400 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेगी।’’

अजित पवार ने अपने समर्थकों से कहा कि वे ऐसे बयान न दें जिससे दरार पैदा हो या किसी वर्ग को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी को मतभेद भुलाकर लोकसभा चुनाव के लिए अगले कुछ महीने एकजुट होकर काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हम विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं। इसलिए हमें ऐसा सांसद चुनना चाहिए जिसकी सोच हमारे जैसी हो।’’

सत्तारूढ़ गठबंधन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।

बिना ड्राइवर के 70 किलोमीटर दौड़ी मालगाड़ी, जम्मू कश्मीर से पहुंची पंजाब

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया की शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर बदलने के लिए ट्रेन जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी थी, जिसके बाद जम्मू-जालंधर पैच पर ट्रैक में ढलान होने की वजह से ट्रेन लुढकने लगी।

बड़ा हादसा टला, लेजर बीम के कारण पायलट की आंखे हुई बंद

एयरलाइंस की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बेंगलुरु से कोलकाता जा रही इंडिगो की उड़ान के कॉकपिट में एक मजबूत लेजर बीम घुस गया। यह घटना तब हुई, जब विमान टचडाउन से सिर्फ एक किलोमीटर दूर था। यह लेजर बीम सीढ़ी पायलट के आंखों में गई। झटके से पायलट की… Continue reading बड़ा हादसा टला, लेजर बीम के कारण पायलट की आंखे हुई बंद

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर सर्विस लेन से हटाए बैरिकेड

हजारों यात्रियों को राहत देते हुए, दिल्ली पुलिस ने NH-44 पर सिंघू सीमा पर सर्विस लेन खोलना शुरू कर दिया है, जो पिछले 12 दिनों से चल रहे किसानों के विरोध के कारण सील थे। पहले चरण में दिल्ली पुलिस ने फ्लाईओवर के नीचे पानीपत-दिल्ली रोड पर सर्विस लेन से कंक्रीट की दीवारें, सीमेंटेड बैरिकेड,… Continue reading दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर सर्विस लेन से हटाए बैरिकेड