पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद जम्मू में रेल यातायात बहाल

पंजाब में आंदोलनकारी किसानों द्वारा अपनी तीन दिवसीय हड़ताल वापस लेने के बाद शनिवार शाम को जम्मू रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। रेल यातायात दोबारा शुरू होने से वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों सहित सैकड़ों यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है, जो किसानों… Continue reading पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद जम्मू में रेल यातायात बहाल

राजस्थान सरकार का ‘विजन 2030’ दस्तावेज पांच अक्टूबर को जारी होगा: गहलोत

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘विजन 2030’ दस्तावेज पांच अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को बिसाऊ (झुंझुनूं) में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने की दिशा में महत्वाकांक्षी ‘राजस्थान मिशन-2030’ की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि अब तक 2.50 करोड़ से अधिक लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। इन्हीं के आधार पर पांच अक्टूबर, 2023 को ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट’ जारी किया जाएगा। इसमें सुझावों के जरिए प्रत्येक प्रदेशवासी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा,‘‘ हमने पांच साल में चार गुना गति से प्रगति की है। अब वर्ष 2030 तक प्रगति की गति को 10 गुना बढ़ाना हमारा लक्ष्य है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तीकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत संरचना विकास, सोलर ऊर्जा, अनाज उत्पादन सहित हर क्षेत्र में देश का मानक राज्य बन गया है।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण सरकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है, ये आगे भी जारी रहेंगी।

गहलोत ने शनिवार शाम बीकानेर में भुजिया-पापड़ व्यवसायियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रकार के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

राजस्थान के धौलपुर जिले में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने और उसमें आग लग जाने के कारण हुआ।

पुलिस ने बताया कि विजय और उसका भाई आकाश तड़के चार बजे गंगापुर सिटी जाने के लिए अपने घर से निकले थे।

उसने बताया कि आकाश बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गया, जिससे वाहन में आग लग गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में आकाश जलने से मौत हो गई, जबकि विजय ने सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है।

BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस सत्ता में आने के लिए बहुत बेचैन’

तरुण चुग ने कहा, “पंजाब में कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और खड़गे साहब और केजरीवाल साहब अभी भी दिल्ली में मिल रहे हैं।”

Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी, सरबजोत-दिव्या की जोड़ी ने जीता Silver Medal

भारतीय जोड़ी स्वर्ण पदक मैच में चीन के बोवेन झांग और रैनक्सिन जियांग से 16-14 से हार गई जिसके बाद भारतीय जोड़ी को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

दिल्ली: PM मोदी ने सप्ताह भर चलने वाले ‘संकल्प सप्ताह’ का उद्घाटन किया

पीएमओ के मुताबिक ‘संकल्प सप्ताह’ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने इस साल सात जनवरी को इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रखंड स्तर पर शासन में सुधार करना है।

‘विकसित भारत की प्राथमिक शर्त बच्चों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करना है’- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएमओ के मुताबिक ‘संकल्प सप्ताह’ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने इस साल सात जनवरी को इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रखंड स्तर पर शासन में सुधार करना है।

खालिस्तान की मांग करने वाले और गुरुद्वारे में प्रवेश से रोकने वाले लोग सिख नहीं हैं- BJP प्रवक्ता R.P. Singh

आर. पी. सिंह ने कहा, “स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोकने वाले लोग भी सिख नहीं हैं। उन्होंने कहा “जो लोग दूसरों को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक रहे हैं, वे सिख नहीं हैं।”

आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए बीएसएफ ने तैनात किए नाइट विजन ड्रोन

भारत की पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ एक खुली सीमा है और ये लंबे समय से सीमा पार से अवैध घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जवान सीमा पार से अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करते हैं और अवैध रुप से आने वाले उत्पादों को जब्त करते हैं।

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में आई तेजी, मुख्य द्वार लगाने का काम लगभग खत्म

राम मंदिर परिसर में सभी दरवाजे भी लगा दिए गए हैं। मंदिर अधिकारियों के मुताबिक, पहली मंजिल का भी करीब 70 फीसदी काम पूरा हो जाएगा। मंदिर में राम मूर्ति की प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी 2024 को होनी है।