PM नरेंद्र मोदी ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन और देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (मेरा भारत) संगठन की शुरुआत भी होगी। मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे।

केरल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हुई, 50 से ज्यादा घायल

एक 12 वर्षीय बच्ची ने रविवार देर रात कलमश्शेरि सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद मरने वालों की संख्या छह हो गई है। धमाके में बच्ची के शरीर का 95 फीसदी हिस्सा झुलस गया था जिसके बाद उसे रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

UPSC कोचिंग के लिए मशहूर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति पर बनी फिल्म ’12th फेल’ हुई रिलीज

अगर आपमें मेहनत करने का जुनून, जज्बा और जोश है, तो आप अपनी कामयाबी का सफर खुद तय कर सकते हैं। फिर परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत क्यों न हों। युवाओं को यही संदेश देती विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आपको बता… Continue reading UPSC कोचिंग के लिए मशहूर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति पर बनी फिल्म ’12th फेल’ हुई रिलीज

आंध्र प्रदेश: विजयनगरम में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर, हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

रेल मंत्री ने ट्वीट कर इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया साथ ही उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

सिख समुदाय ने राम जन्मभूमि आंदोलन शुरू कियाः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म के लिए सिख समुदायों के कार्यों का उल्लेख करते हुए रविवार को कहा कि वो सिख ही थे, जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन शुरू किया और कोई भी भारतीय उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता।.

गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश उत्सव पर लखनऊ के आलमबाग गुरुद्वारा में सिख समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, “सिख समुदाय ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहुत कुछ किया है। कोई भी भारतीय राम जन्मभूमि के लिए सिख समुदाय के योगदान को भुला नहीं सकता।”

PM मोदी के ‘मन की बात’: गांधी जयंती के दौरान दिल्ली में रिकॉर्ड खादी की बिक्री हुई- PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “त्योहारों के उत्साह के बीच, मैं मन की बात की शुरुआत दिल्ली की खबरों से करना चाहता हूं। इस महीने की शुरुआत में, खादी की दिल्ली में रिकॉर्ड बिक्री देखी गई।”

PM मोदी ने मिस्र के राष्‍ट्रपति अल सिसी से की बात, इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी युद्ध पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री मोदी की अस सिसी से यह बातचीत उस अपील के कुछ दिन बाद हुई है जिसमें मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा था कि विश्‍व समुदाय को गाजा संघर्ष को बढ़ने से रोकना चाहिए। उन्‍होंने कहा था कि पूरा क्षेत्र ‘टाइम बम’ पर बैठा है।

दुनिया भारत को संकटमोचक के रूप में देख रही है : CM योगी आदित्यनाथ

CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया को शांति, सौहार्द और कल्याण की राह दिखाने वाला देश बन चुका है। दुनिया आज भारत को संकटमोचक के रूप में देख रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हमें पंच प्रण का विराट संकल्प दिया है; हर देशवासी इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा तो निश्चित ही भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में सबके सामने होगा। एक बयान के मुताबिक ये बातें शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा’ के राज्य स्तरीय आयोजन के दौरान कही।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले गोमती तट स्थित वसुधा वंदन अमृत वाटिका, झूलेलाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लगी चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से ‘मेरी माटी मेरा देश’ पर आधारित लघु चलचित्र का प्रदर्शन किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री ने ‘माटी को वंदन, वीरों को नमन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से अमृत कलश लेकर लखनऊ पहुंचे स्वयंसेवकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार पूरा देश राष्ट्रीय आयोजनों में एकजुट होकर इसका हिस्सा बन रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश के हर घर पर तिरंगा फहराया गया। साबरमती के तट पर 21 मार्च 2021 को जिस अमृत महोत्सव का प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया उसका विराट स्वरूप हमें 15 अगस्त 2023 को देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गांव-गांव, विकास खंड और नगर निकायों से अमृत कलश के जरिए मातृभूमि का वंदन और वीरों को नमन करते हुए यहां पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रदेश में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए इसे सराहनीय प्रयास बताया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर भारतीय को पंच प्रण का एक विराट संकल्प दिया है। हम आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। आगामी 25 साल में हमें भारत को विकसित भारत के रूप में स्थापित करना है।

उन्होंने कहा कि इन पंच प्रण को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर भारतवासी आगे बढ़े तो आने वाले समय में भारत दुनिया की बड़ी ताकत होगा। इस शक्ति के माध्यम से विश्व कल्याण एवं शांति का संदेश दिया जाएगा; हम इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत आज एक संकटमोचक के रूप में जाना जा रहा है। संकट के समय दुनिया के देश हमारे प्रधानमंत्री की ओर आशा भरी निगाहों से देखते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि शांति, सौहार्द और कल्याण की राह भारत से ही निकलेगी।

इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, जय देवी, आदि मौजूद थे।

G-20 अध्यक्षता से वैश्विक निवेश, सतत आर्थिक वृद्धि के दरवाजे खुलेः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता ने वैश्विक निवेश और सतत आर्थिक वृद्धि के लिए दरवाजे खोले हैं।

उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा, “भारत की जी-20 अध्यक्षता ने वैश्विक निवेश के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। हम जानते हैं कि जी-20 सतत आर्थिक वृद्धि और वित्तीय बाजारों की स्थिरता सुनिश्चित करने में वित्तीय क्षेत्र का समर्थन करेगा।”

उन्होंने डिजिटलीकरण के संदर्भ में कहा कि देश में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का विकास महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पूंजी बाजारों में डिजिटलीकरण होने से दक्षता, पारदर्शिता और पहुंच बढ़ी है।

इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री ने कहा, “हस्तक्षेप को कम करके और प्रौद्योगिकी को अपनाकर हम अपने पूंजी बाजारों की समग्रता और सुरक्षा में सुधार कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, खासकर महामारी के बाद पूंजी बाजार और निवेश सेवा उद्योग में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में नए व्यक्तिगत निवेशकों के आने से खुदरा भागीदारी भी बढ़ी है।

सरकार ने पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए : प्रधानमंत्री मोदी

PM मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पारंपरिक के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा उद्योग तथा ऑटोमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं। PM ने यह बात विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान कही।

PM मोदी ने कहा कि उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्य पिछले वर्ष अक्टूबर से ‘रोजगार मेला’ आयोजित कर रहे हैं और अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।उन्होंने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रोजगार मेला युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा से युक्त कर रहा है, ताकि वे उभरते हुए अवसरों का लाभ ले सकें। भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है और जिस गति से प्रगति कर रहा है, उससे सभी क्षेत्रों में रोजगार की नयी संभावनाएं पैदा हो रही हैं।’’