CAG ने अधिकारियों के स्थानांतरण में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने केंद्र की प्रमुख भारतमाला और आयुष्मान भारत योजनाओं में कथित अनियमितताओं का खुलासा करने वाली रिपोर्ट से जुड़े लेखा परीक्षकों के स्थानांतरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी से शुक्रवार को इनकार किया। कैग ने कहा कि यह स्थानांतरण और पदस्थापना प्रशासनिक सुविधा का मामला है तथा इसके पीछे कोई दुर्भावना खोजना ठीक नहीं है।

कैग ने एक बयान में कहा कि संसद में ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सर्वोच्च प्राधिकार द्वारा अनुमोदित होने से पहले यह कई हाथों से गुजरती है। कैग ने कहा कि अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापना प्रशासनिक सुविधा का मामला है और इसके पीछे किसी तरह की दुर्भावना खोजना ठीक नहीं है।

कैग का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कांग्रेस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे परियोजना की जांच से संबंधित ऑडिट रिपोर्ट की प्रभारी लेखा परीक्षक अतूर्वा सिन्हा और दत्तप्रसाद सूर्यकांत शिरसा तथा आयुष्मान भारत योजना के ऑडिट की शुरुआत करने वाले अशोक सिन्हा को स्थानांतरित करने के लिए सरकार की आलोचना की।

कैग ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट लंबी अवधि में व्यापक टीम द्वारा तैयार की जाती है, जिसमें उच्चतम स्तर पर ‘फील्डवर्क’, केंद्रीय स्तर पर इस पर गौर करने के साथ अंतिम रूप देने वाले अधिकारी शामिल होते हैं।

बयान में कहा गया है कि ऑडिट रिपोर्ट भी उचित अनुमोदन और बाद में सदन में प्रस्तुत करने से पहले कई हाथों से गुजरती है, इसलिए इसका श्रेय किसी एक अधिकारी को नहीं दिया जा सकता।

कैग ने कहा, ‘‘इसके अलावा, दोनों संदर्भित रिपोर्ट शीर्ष स्तर पर अनुमोदन के बाद राष्ट्रपति को प्रस्तुत की गई हैं और संसद के समक्ष रखी गई हैं तथा सार्वजनिक हैं। प्रशासनिक जरूरत की वजह से होने वाले इन नियमित तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी का आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है।’’

अगस्त में संसद में प्रस्तुत की गई कैग रिपोर्ट में भारतमाला परियोजना के कुछ पहलुओं में कथित अनियमितताओं, लागत में 1,400 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए निविदा में विसंगतियों का खुलासा किया गया। इसके अलावा, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा के तहत एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े लाभार्थियों द्वारा लाखों दावों को उजागर किया गया था।

पिछले महीने कैग अधिकारियों का तबादला किए जाने की खबरें आई थीं। विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर उन कैग अधिकारियों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया, जिन्होंने विभिन्न योजनाओं में ‘‘भ्रष्टाचार’’ का खुलासा किया था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार उजागर करने वालों को धमकाने और हटाने का आरोप लगाया।

कैग ने बयान में उन दलीलों को खारिज कर दिया कि वह किसी भी नयी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर या अनुमोदन नहीं कर रहा और सभी ‘फील्डवर्क’ को रोकने के लिए मौखिक आदेश जारी किए गए। कैग ने कहा कि इसे ‘‘स्पष्ट रूप से खारिज किया जाता है।’’

बयान में कहा गया कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक जी सी मुर्मू द्वारा अनुमोदित ऑडिट रिपोर्ट की संख्या में पिछले तीन वर्षों में तेजी से वृद्धि हुई है, जो 2022-23 (केंद्र और राज्यों) में 173 ऑडिट रिपोर्ट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। बयान में कहा गया कि इनमें से 29 केंद्रीय ऑडिट रिपोर्ट और 78 राज्य ऑडिट रिपोर्ट 2022-23 में संसद और राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की गईं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कैग द्वारा 43 ऑडिट रिपोर्ट को मंजूरी दी जा चुकी है।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरा एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को किया रवाना

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने सौ से ज्यादा मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था और अब पैरा एशियन गेम्स मे भी हमारे खिलाड़ी शाानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल नीति में कई बडे़ बदलाव किए गए हैं ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

संघर्ष और टकराव से किसी को लाभ नहीं होता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 देशों की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधिमंडल के शिखर सम्मेलन में यह बात कही। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि हमें वैश्विक तौर पर एक दूसरे पर भरोसा करने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को भी दूर करना होगा।

P20 Summit में बोले PM मोदी- कहा- ‘यह समिट एक प्रकार से अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ‘आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति ना बन पाना बहुत दुखद है। आज भी UN भी इसका इंतजार कर रहा है। दुनिया के इसी रवैया का फायदा मानवता के दुश्मन उठा रहे हैं। दुनिया भर के प्रतिनिधियों को सोचना होगा की आतंकवाद के खिलाफ हम कैसे काम कर सकते हैं।”

गुजरात के शख्स ने Gold से बनाई दुनिया की सबसे कम वज़न वाली World Cup Trophy, कप्तान रोहित शर्मा को करना चाहते हैं भेंट

रउफ शेख ने कहा, “मैंने 2014 में एक ट्रॉफी बनाई थी जिसका वज़न 1.200 मिलीग्राम था इसके बाद मैंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2019 में 1 ग्राम के वज़न वाली ट्रॉफी बनाई। अब 2023 में मैंने 0.900 मिलीग्राम वज़न की ट्रॉफी बनाई है।”

‘ऑपरेशन अजय’: इजरायल से 212 भारतीय वापस लौटे स्वदेश, बोले- ‘वहां लगता था डर’

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, “हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया।”

हमारी पांच हजार साल पुरानी संस्कृति धर्मनिरपेक्ष है : मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत की पांच हजार साल पुरानी संस्कृति धर्मनिरपेक्ष है और उन्होंने लोगों से एकजुट रहकर दुनिया के सामने मानव व्यवहार का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण पेश करने का आह्वान किया।.

बुधवार को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने लोगों से अपनी मातृभूमि के लिए भक्ति, प्रेम और समर्पण का भाव रखने की अपील की। उन्होंने कहा, ”हम अपनी मातृभूमि को हमारी राष्ट्रीय एकता का एक जरूरी हिस्सा मानते हैं।”

‘मेरा युवा भारत’ मंच युवाओं के नेतृत्व वाले विकास को बढ़ाने में काफी मदद करेगा: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरा युवा भारत की स्थापना पर मंत्रिमंडल का निर्णय युवाओं के नेतृत्व वाले विकास को आगे बढ़ाने और हमारी प्रतिभाशाली युवा शक्ति की आकांक्षाओं को साकार करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।’’

PM मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जन कल्याण एवं राष्ट्रसेवा को समर्पित कर दिया था।

बक्सर ट्रेन हादसा: 10 ट्रेनें रद्द, 21 ट्रेनों के मार्ग बदले

बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं।