जन-धन योजना वित्तीय समावेशन का सबसे बड़ा साधन: वित्त मंत्री सीतारमण

सीतारमण ने वैश्विक आतंकवाद से उत्पन्न चुनौतियों को भी रेखांकित किया और जोर दिया कि निवेशकों तथा व्यवसायों को निवेश संबंधी फैसले करते समय ऐसे कारकों को ध्यान में रखना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कर्ज की स्थिति को लेकर सचेत है और उसने यह सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय प्रबंधन किया है कि आने वाली पीढ़ी पर बोझ न पड़े।

भारत में Covid-19 के 37 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,32,038 है। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,49,99,765 हो गए हैं।

अटारी-वाघा बॉर्डर पर लहराएगा देश का सबसे ऊंचा ‘तिरंगा’, केंद्रीय मंत्री नितिन नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

नितिन गडकरी ने इस उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि ‘यह मेरे जीवन का स्वर्णिम दिन है। मैं पहली बार अटारी-वाघा सीमा पर आया हूं, एनएचएआई ने यहां सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया है।’

देश की पहली Rapid Train ‘नमो भारत’ को PM मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

आज से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का उद्घाटन होने जा रहा है जो कि कल (21 अक्टूबर) से आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा हालांकि इसका 82 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के प्रथम कॉरिडोर पर अभी निर्माण कार्य जारी है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अमृतसर के दौरे पर है। कार्यक्रम से पहले नितिन गडकरी श्री हरमंदिर साहिब जाएंगे और अटारी में देश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय धव्ज का उद्घाटन करेंगे।

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नामांकन रैली को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को जगदलपुर और कोंडागांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तर रेलवे ने त्योहार के समय यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 34 विशेष ट्रेन शुरू की

उत्तर रेलवे ने त्योहार के समय अपने घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर बुधवार से 34 विशेष ट्रेन शुरू की हैं।

राजस्थान की जनता ने भाजपा के लिए मन बना लिया है: J. P. Nadda

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष J. P. Nadda ने बुधवार को कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है और उसने भाजपा को राज्य की सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है। vराजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि यहां की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। नड्डा ने कोटा में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘जो जोश मैं अपने कार्यकर्ताओं में देख रहा हूं, वह स्पष्ट रूप में बता रहा है कि भाजपा के प्रति राजस्थान की जनता ने अपना मन बना लिया है और उसने संकल्प लिया है कि वह राजस्थान में परिवर्तन चाहती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने कांग्रेस की भ्रष्ट गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लेकर, संकल्प करके परिवर्तन करने का मन बनाया है और भाजपा को आशीर्वाद देने का भी मन बनाया है।’’

उन्होंने महिला उत्पीड़न, किसान कर्जमाफी, भ्रष्टाचार व पेपरलीक जैसे मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देखता हूं कि एक तरह से राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है। राजस्थान की जनता ने आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को अलविदा कहने का मन बना लिया है।’’

राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 हजार से ज्यादा किसानों की भूमि की नीलामी कुर्की होने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि इस चुनाव में जनता कांग्रेस को बखूबी जवाब देगी।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कथित ‘लाल डायरी’ का भी जिक्र किया और कहा कि ‘‘कांग्रेस के नेता जिस तरह से लाल डायरी को लेकर बयान दे रहे हैं, वह बताता है कि वह कितनी उदासहीन हो चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के पक्ष में बहुत ही उत्साह का वातावरण देख रहा हूं।’’

नड्डा ने भरोसा जताया कि कोटा संभाग की 17 में से 17 सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी। इससे पहले नड्डा ने झालावाड़, बूंदी, कोटा शहर व देहात के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद थे।

PM मोदी 20 अक्टूबर को देश की पहली Rapid Train का करेंगे उद्घाटन

गौरतलब हो कि 17 किमी लंबा गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रैपिड रेल का उपयोग करने वाला पहला कॉरिडोर होगा। इस गलियारे की कुल लंबाई 82 किलोमीटर हैं, जिनमें से 14 दिल्ली में और 68 उत्तर प्रदेश में हैं। इस ट्रेन की रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटे की होगी।

महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के समूचे 34 ग्रामीण जिलों में इन केंद्रों की स्थापना की जाएगी। बयान में कहा गया है कि ये केंद्र ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के वास्ते विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे।

बयान के अनुसार, ‘‘हर केंद्र पर कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रम में करीब 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत सूचीबद्ध उद्योग भागीदारों और एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।’’