कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 56 और उम्मीदवार घोषित किए, वल्लभ और मानवेंद्र को टिकट

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।

इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं।

राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Covid-19 के भारत में 22 नए मामले सामने आये

भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आये जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 246 रही। कल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 256 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार इन नये मरीजों के साथ ही अब संक्रमितों की संख्या कुल 4.50 करोड़ (4,50,01,290) हो गयी जबकि मृतक संख्या 5,33,293 बनी रही।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,751 हो गई है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। कोविड 19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

PM मोदी एशियाई पैरा खेलों के विजेताओं से संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

PMO ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान मोदी खिलाड़ियों को संबोधित भी करेंगे। उसके मुताबिक खिलाड़ियों से संवाद का यह कार्यक्रम एशियाई पैरा खेलों में भारतीय खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई देने और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें प्रेरित करने का एक प्रयास है।

भारत ने एशियाई पैरा खेल 2022 में 29 स्वर्ण सहित कुल 111 पदक जीते। एशियाई पैरा खेल 2022 में पदकों की संख्या में पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (2018 में) की तुलना में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और जीते गए 29 स्वर्ण पदक 2018 में जीते गए स्वर्ण पदकों से लगभग दोगुने हैं।

बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में खिलाड़ी, उनके प्रशिक्षक, भारतीय पैरालंपिक समिति और भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भाग लेंगे।

PM मोदी ने गुजरात की पहली हैरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को गुजरात की पहली हैरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन कोच वाली इस ट्रेन को एक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा और इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को भाप इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियों की तरह ही अनुभव हो जैसे कि शुरुआती दिनों में धुआं उड़ाती और सीटी बजाती ट्रेनों में लोग अनुभव किया करते थे।

यह ट्रेन एकता नगर से अहमदाबाद के बीच चलेगी और इससे पर्यटकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक आवागमन में सुविधा होगी।

मोदी ने यहां एकता दिवस समारोह के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘‘आज यहां एक स्पेशल हैरिटेज ट्रेन का एक नया आकर्षण भी जुड़ने जा रहा है। एकता नगर स्टेशन और अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस ट्रेन में हमारी विरासत की झलक भी है और आधुनिक सुविधाएं भी हैं। इसके इंजन को भाप इंजन का लुक दिया गया है, लेकिन ये चलेगी बिजली से।’’

एकता नगर, जिसे केवड़िया के नाम से भी जाना जाता है, नर्मदा जिले में है।

तीनों डिब्बों में 48-48 सीटें हैं और पर्यटक 28-सीटर एसी रेस्तरां डाइनिंग कार में सागौन की लकड़ी की डाइनिंग टेबल और दो सीटर कुशन वाले सोफे पर बैठ कर चाय और स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं।

स्‍वतंत्र भारत को एक बनाने में पटेल की भूमिका को देश के सामने नहीं आने दिया गया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्‍वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही, उसे प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया।

रक्षा मंत्री ने देश के पहले गृह मंत्री ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ पर यहां आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘स्‍वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही उसे प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया। यह कुछ लोगों तक ही भारत में सीमित रखा गया।’’

सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा, हजरतगंज से के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी दौड़ में बच्चों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों, युवाओं, खिलाडियों, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कर्मियों और लखनऊ वासियों सहित लगभग 8,000 लोगों ने भाग लिया।

राजनाथ सिंह ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 148वीं जयंती पर स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों से हम सरदार पटेल को वह सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके वह सच्चे हकदार रहे हैं। 2013 में नरेन्‍द्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे, उस वर्ष हमारी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था और उस समय मैंने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखायी थी।’’

सिंह ने कहा, ‘‘आज 10 साल बाद बतौर रक्षा मंत्री ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा रहा हूं।’’

हमें भारत को अगले 25 वर्षों में विकसित देश बनाना होगा: प्रधानमंत्री मोदी

केवड़िया (गुजरात), 31 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस सदी के अगले 25 साल भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और ‘हमें इसे एक समृद्ध और विकसित देश बनाना है’ तथा सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लेते हुए इस लक्ष्य को हासिल करना है। मोदी ने भारत के पहले गृह मंत्री… Continue reading हमें भारत को अगले 25 वर्षों में विकसित देश बनाना होगा: प्रधानमंत्री मोदी

राहुल गांधी ने पुण्यतिथि पर अपनी दादी इंदिरा गांधी को किया याद, कहा मेरी शक्ति मेरी दादी हैं

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया और और कहा कि उनकी शक्ति उनकी दादी हैं। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी… Continue reading राहुल गांधी ने पुण्यतिथि पर अपनी दादी इंदिरा गांधी को किया याद, कहा मेरी शक्ति मेरी दादी हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को किया याद

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं।” इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज… Continue reading प्रधानमंत्री मोदी ने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को किया याद

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी, अब 400 करोड़ रुपए की रखी मांग

रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें 400 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। मंगलावर को पुलिस ने बताया कि, कंपनी को सोमवार को यह ईमेल मिला।

पीएम मोदी ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को की पुष्पांजलि अर्पित

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के नर्मदा के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल को समर्पित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन 31 अक्टूबर, 2018 को… Continue reading पीएम मोदी ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को की पुष्पांजलि अर्पित